Wednesday, January 21

प्रयागराज: शहर के बीच तालाब में क्रैश हुआ वायुसेना का ट्रेनी एयरक्राफ्ट, पायलट सुरक्षित रेस्क्यू टीम मौके पर, विमान को बाहर निकालने की तैयारी जारी

 

This slideshow requires JavaScript.

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को एक वायुसेना के ट्रेनी एयरक्राफ्ट का तालाब में क्रैश होने का मामला सामने आया। घटना शहर के बीच स्थित केपी कॉलेज के पीछे हुई, जब विमान हवा में उड़ते समय अचानक संतुलन खो बैठा। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।

 

जानकारी के अनुसार, एयरक्राफ्ट में तीन लोग सवार थे। हालांकि, किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई और सभी पायलट सुरक्षित हैं। पायलटों की सूझबूझ और तत्परता से बड़ी दुर्घटना टल गई। पायलटों ने पैराशूट का उपयोग कर एयरक्राफ्ट से सुरक्षित बाहर निकले और पास के स्कूल ग्राउंड में उतरे। विमान तालाब में क्रैश लैंड हुआ।

 

मौके पर रेस्क्यू और सुरक्षा इंतजाम

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। तालाब में फंसे विमान को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। प्रशासन की टीम और हेलीकॉप्टर से भी हालात का जायजा लिया जा रहा है।

 

विमान क्रैश के दौरान पायलट ने रेड क्रैश सिग्नल पहले ही जारी कर दिया था, जिससे आसपास के लोग सुरक्षित स्थान पर हट सके। अधिकारियों का कहना है कि पायलट की सावधानी और त्वरित निर्णय से कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।

 

जांच और आगे की कार्रवाई

विमान को तालाब से बाहर निकालने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही, इस दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। वायुसेना और प्रशासन मिलकर आगे की कार्रवाई को सुनिश्चित कर रहे हैं।

 

इस घटना ने प्रयागराज के लोगों में हड़कंप मचा दिया, लेकिन पायलटों की सूझबूझ और तत्परता से कोई हताहत नहीं हुआ, और हादसे को नियंत्रित किया जा सका।

Leave a Reply