Wednesday, January 21

वीडियो विवाद में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कपिल मिश्रा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली, 21 जनवरी 2026 – दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मंत्री कपिल मिश्रा पर झूठ फैलाने और गुरुओं का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के आरोप साजिश के तहत गढ़े गए हैं और कपिल मिश्रा आदतन झूठ बोलने वाले नेता हैं।

 

आतिशी ने मीडिया के सामने कहा कि कपिल मिश्रा ने छोटी राजनीति के लिए वीडियो एडिट किया, गुरुओं का नाम डाला और उनके नाम पर राजनीतिक लाभ उठाया। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ लगाए गए सिख गुरुओं के अपमान के आरोप पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं।

 

आप नेता ने कहा कि मंत्री कपिल मिश्रा की झूठ बोलने की पुरानी आदत है, जिसके लिए उन्हें पहले अदालत में माफी मांगनी पड़ी थी। उन्होंने याद दिलाया कि पहले भी कपिल मिश्रा ने झूठा आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी आंखों से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पैसे लेते हुए देखा था। बाद में अदालत में उन्हें माफी मांगनी पड़ी और यह स्वीकार करना पड़ा कि आरोप गलत थे।

 

नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने किसान आंदोलन के दौरान सिख प्रदर्शनकारियों को ‘खालिस्तानी’ कहकर बदनाम किया था और आज कपिल मिश्रा जैसे नेता को मंत्री बनाकर सिख समुदाय के प्रति अपनी नफरत को उजागर कर रही है।

 

Leave a Reply