Wednesday, January 21

जीटी करनाल बाइपास पर खतरनाक ड्राइविंग, दिल्ली पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर SUV जब्त की

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली, 20 जनवरी 2026 – दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (जीटी करनाल बाइपास) पर खतरनाक और लापरवाह तरीके से वाहन चलाने के आरोप में 21 वर्षीय युवक दाऊद अंसारी को गिरफ्तार किया और उसकी स्कॉर्पियो एसयूवी जब्त कर ली।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में देखा गया कि काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी नरेला की ओर खतरनाक तरीके से चल रही थी, जिससे सड़क पर अन्य लोगों की जान को गंभीर खतरा पैदा हो रहा था। यह घटना 18 जनवरी को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुई।

 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस मामले की जानकारी स्वयं ट्वीट कर दी। उन्होंने बताया कि समयपुर बादली थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी इग्नू का छात्र है और गाड़ी उसके पिता मुसाफिर अंसारी के नाम पर पंजीकृत है।

 

पुलिस अधिकारी ने बताया कि वीडियो और अन्य साक्ष्यों की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई।

 

 

Leave a Reply