
नई दिल्ली, 21 जनवरी 2026 – दक्षिणी दिल्ली के यातायात सुधार के लिए बड़ी परियोजना को वित्त व्यय समिति ने मंजूरी दे दी है। इसके तहत एमबी रोड पर साकेत जी-ब्लॉक से पुल प्रह्लादपुर तक छह लेन का एकीकृत एलिवेटेड रोड और दो अंडरपास बनाए जाएंगे। परियोजना का निर्माण दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) करेगा।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि यह परियोजना करीब 5 किलोमीटर लंबी होगी और इसे दो हिस्सों में विकसित किया जाएगा। पहला एलिवेटेड रोड साकेत जी-ब्लॉक से संगम विहार तक 2.42 किलोमीटर लंबा होगा, जबकि दूसरा मां आनंदमाई मार्ग से पुल प्रह्लादपुर तक 2.48 किलोमीटर का होगा। इसके साथ ही दो अंडरपास भी बनेंगे जो साकेत जी-ब्लॉक और बीआरटी कॉरिडोर से जुड़े रहेंगे।
परियोजना का उद्देश्य दक्षिण दिल्ली के जाम की समस्या को दूर करना, यात्रा का समय कम करना और वाहनों की औसत गति बढ़ाना है। इस एकीकृत संरचना में डबल डेकर सिस्टम वाला 6-लेन एलिवेटेड फ्लाईओवर होगा, जिसमें ऊपर मेट्रो और नीचे सड़क एलिवेटेड कॉरिडोर चलेगा।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि संगम विहार से मां आनंदमाई मार्ग तक करीब 2.5 किलोमीटर लंबी छह लेन की एलिवेटेड रोड को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है और इसे केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय को भेजा जा रहा है।
इस परियोजना में निवेश से दक्षिण दिल्ली की यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार होगा, जाम कम होंगे और लाखों यात्रियों का समय बचेगा। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि यह परियोजना राजधानी को आधुनिक और सुगम बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।