
नई दिल्ली, 21 जनवरी 2026 – दिल्ली के नागरिकों के लिए बड़ी राहत की खबर है। डाबरी मोड़ से करियप्पा मार्ग तक पंखा रोड को सिग्नल-फ्री बनाने के लिए 1.3 किमी लंबा और 6 लेन चौड़ा फ्लाईओवर बनाया जाएगा। इससे कीर्ति नगर, मायापुरी, डाबरी, जनकपुरी और सागरपुर से आने-जाने वालों को रोजाना लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
पंखा रोड पर डाबरी मोड़ और सागरपुर फ्लाईओवर के बीच दो टी-जंक्शन हैं, जहां रोजाना भारी ट्रैफिक जाम बनता है। इस फ्लाईओवर के निर्माण से इन दोनों सिग्नलों को फ्री किया जाएगा। इसके साथ ही फ्लाईओवर सेवा मार्ग और नए प्रस्तावित फ्लाईओवर से भी जुड़ा होगा, जिससे आसपास के इलाकों की आवाजाही और भी सुगम हो जाएगी।
फ्लाईओवर निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) तैयार करने हेतु कंसल्टेंट नियुक्त कर दिया है। मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने बताया कि पंखा रोड की कुल लंबाई 5.2 किमी है और प्रस्तावित फ्लाईओवर डेसू कॉलोनी से जनकपुरी डी-ब्लॉक तक रहेगा।
सागरपुर और जखीरा फ्लाईओवर की मरम्मत भी इस योजना का हिस्सा होगी। जखीरा फ्लाईओवर पर अक्सर जलभराव की समस्या रहती है, जिसे सुलझाने के लिए स्ट्रक्चरल रिपेयरिंग की योजना बनाई गई है। इस पर लगभग 20 करोड़ रुपये का खर्च आएगा, जबकि सीलमपुर फ्लाईओवर की मरम्मत पर 17.85 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
डीपीआर और फिजिबिलिटी स्टडी पूरी हो चुकी है और निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होने की संभावना है। फ्लाईओवर बनने के बाद पंखा रोड पूरी तरह सिग्नल-फ्री हो जाएगी और उत्तम नगर तक आने-जाने में लोगों को काफी सुविधा होगी।