
महराजगंज। केएमसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के दो छात्रों के साथ रैगिंग और मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। रैगिंग के दौरान दोनों छात्र बेहोश हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, दोनों पीड़ित छात्र वाराणसी और गाजीपुर जिले के रहने वाले हैं। घटना सोमवार की देर रात हुई, जब वे कहीं जा रहे थे। तभी कॉलेज के सेकेंड ईयर के सात सीनियर छात्रों ने उन्हें पकड़ लिया और रैगिंग शुरू कर दी। जब जूनियर छात्रों ने इनकार किया तो सीनियरों ने मारपीट की, उनके जूते चटवाए और अपमानजनक व्यवहार किया। मारपीट के दौरान एक छात्र बेहोश हो गया।
कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने किया सक्रिय हस्तक्षेप
रैगिंग की सूचना मिलते ही कॉलेज के शिक्षक और सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे। सीनियर छात्र कॉलेज टीम की भनक लगते ही फरार हो गए। पीड़ित छात्रों ने तुरंत डायल-112 पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और उनके परिजन अस्पताल पहुंचे।
मामले में दर्ज हुआ केस
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित छात्रों की तहरीर के आधार पर सातों सीनियर छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। एसपी सोमेंद्र मीना ने कहा कि छात्रों के साथ मारपीट और रैगिंग की घटना की जांच की जा रही है। इसके साथ ही कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी को भी मामले में पत्र भेजा जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर मेडिकल कॉलेजों में रैगिंग और छात्रों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है।