
नागपुर: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 जनवरी से शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज से पहले भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने नेट्स पर अपने शानदार छक्कों से सबका ध्यान खींचा। बीसीसीआई ने नेट सेशन का एक वीडियो साझा किया, जिसमें हार्दिक अपनी ताकतवर हिटिंग से टीम के साथी और हेड कोच गौतम गंभीर को भी हैरान कर देते दिखे।
नेट्स पर पंड्या ने स्टैंड्स में प्रैक्टिस देख रहे लोगों से कहा कि वे साइड हट जाएं। इसके बाद उन्होंने लगातार लंबे-लंबे छक्के लगाना शुरू किया। एक छक्का तो स्टेडियम के दूसरे टियर तक जाकर गिरा, जिसे देखकर गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार यादव दोनों दंग रह गए।
सूर्यकुमार यादव ने इस दौरान अपने साथी शिवम दुबे के मजे लेते हुए कहा, “ये दुबे, सेकेंड टियर पर मार दिया।”
हार्दिक पंड्या को हाल ही में वनडे सीरीज में आराम दिया गया था। उन्हें और जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए आराम दिया गया था। अब दोनों खिलाड़ी आगामी टी20 सीरीज में मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।