Tuesday, January 20

प्रतापगढ़ में अनोखी शादी: पत्नी ने प्रेमी संग रचाई विवाह, पति के सामने किया आशीर्वाद, बच्चों ने जाने से किया इनकार

 

This slideshow requires JavaScript.

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के आसपुर देवसरा क्षेत्र में एक बेहद अनोखी और चर्चा में आने वाली घटना सामने आई। पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़कर अपने पति के सामने प्रेमी के पांव छुए और उसके साथ घर चली गई। इस दौरान उनके दो बच्चों ने मां संग जाने से इनकार कर दिया।

 

पति ने पत्नी को पकड़ा

मामला शनिवार रात का है, जब पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद मामला थाने तक पहुंचा और पूरे दिन पंचायत चली। पत्नी ने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने प्रेमी को नहीं छोड़ेगी। पति की शादी 2016 में हुई थी और उनके दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र सात और चार साल है।

 

पंचायत और विवाह

पति ने पत्नी की जिद के आगे झुकते हुए उसे अमरगढ़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में प्रेमी के साथ विवाह करने की अनुमति दी। शादी के दौरान पत्नी ने अपने पति के सामने प्रेमी के पांव छुए और आशीर्वाद लिया।

 

इलाके में चर्चाओं का केंद्र

चौकी इंचार्ज अमरगढ़ संजय राय ने बताया कि विवाहिता ने प्रेमी से विवाह कर लिया और इसके लिए पति ने भी सहमति दी। इलाके में यह मामला काफी चर्चा में है। पिछले एक महीने में प्रतापगढ़ के अन्य गांवों में भी ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें पति को अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ विदा करना पड़ा।

 

यह घटना न केवल समाज में पारंपरिक विवाह व्यवस्था पर सवाल उठाती है, बल्कि परिवारिक और नैतिक दृष्टि से भी विचारणीय मानी जा रही है।

 

Leave a Reply