
श्रीगंगानगर: जिले में अवैध हथियारों और संगठित अपराध पर सख्त कदम उठाते हुए सादुलशहर थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने श्यामसुंदर नामक युवक को गिरफ्तार किया, जिसके पास एक अवैध रिवॉल्वर और कुल 567 कारतूस (563 जिंदा और 4 खाली) बरामद हुए हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि आरोपी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर हथियारों की अवैध सप्लाई के लिए जा रहा था। नाकाबंदी देख वह घबरा गया और रास्ता बदलने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर पकड़ लिया।
आरोपी के कब्जे से रिवॉल्वर, कारतूसों के साथ-साथ आईफोन मोबाइल और नकदी भी बरामद की गई। पुलिस ने मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि श्यामसुंदर किसी बड़े आपराधिक नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है और किसी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बरामद कारतूसों में विदेशी निर्माण के होने की संभावना है, जिससे इनके अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से तस्करी कर लाए जाने की आशंका जताई जा रही है। पूछताछ में श्यामसुंदर ने स्वीकार किया कि उसने हथियार और कारतूस नवीन और अमरदीप से प्राप्त किए थे। इसके अलावा आरोपी के योगेश स्वामी और अमित पंडित से संभावित संबंधों की भी जांच जारी है।
एसपी श्रीगंगानगर ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों और संगठित अपराध पर नियंत्रण के लिए लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है। यह कार्रवाई एक स्पष्ट संदेश है कि अपराधियों को जिले में सजा से बचने की कोई गुंजाइश नहीं है।