Tuesday, January 20

चूरू में डीएसटी ने पकड़ा करोड़ों का शराब सिंडिकेट, चावल के नीचे छिपाकर ले जाई जा रही थी अवैध शराब

 

This slideshow requires JavaScript.

 

चूरू: जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ डीएसटी (जिला विशेष टीम) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 566 कार्टून अंग्रेजी शराब जब्त की। जानकारी के अनुसार, यह शराब चंडीगढ़ से गुजरात के गांधीधाम भेजी जा रही थी।

 

डीएसटी प्रभारी जयप्रकाश झाझड़िया ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ से गुजरात भारी मात्रा में अवैध शराब ले जाई जा रही है। इसके आधार पर टीम ने एनएच-52 पर रामसरा के पास नाकाबंदी की। संदिग्ध ट्रेलर की जांच के दौरान ऊपर चावल के कट्टे भरे मिले, जबकि नीचे शराब के कार्टून छिपाए हुए पाए गए।

 

पुलिस ने ट्रक से कुल 566 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपए है। इस दौरान आरोपी तस्कर सुमित शर्मा (बरौदा, हरियाणा) और गुरुप्रसाद (सोखला, बाड़मेर) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब चंडीगढ़ से गांधीधाम ले जाई जा रही थी।

 

डीएसटी अब पूरे तस्करी नेटवर्क, सप्लाई चेन और अन्य शामिल व्यक्तियों की गहन पूछताछ कर रही है। टीम का कहना है कि यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक मजबूत संदेश है।

 

Leave a Reply