
नई दिल्ली।
कीमती धातुओं के बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में चांदी ने इतिहास रच दिया है। लगातार सात कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद सोमवार को चांदी पहली बार ₹3 लाख प्रति किलोग्राम के पार बंद हुई। एक ही दिन में ₹10,000 की छलांग के साथ चांदी का भाव ₹3,02,600 प्रति किलो पर पहुंच गया।
बीते शुक्रवार को चांदी ₹2,92,600 प्रति किलो पर बंद हुई थी। यानी महज एक सप्ताह में इसकी कीमतों में कुल ₹59,100 की जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, निवेशकों की मजबूत मांग और वैश्विक स्तर पर बढ़ती अनिश्चितताओं ने चांदी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।
सोना भी ‘हवाई जहाज’ मोड में
चांदी के साथ-साथ सोने के दामों में भी जोरदार उछाल देखने को मिला। सोमवार को सोना ₹1,900 की तेजी के साथ ₹1,48,100 प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को सोना ₹1,46,200 प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वायदा बाजार में भी रिकॉर्ड
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में भी चांदी की चमक साफ नजर आई। मार्च डिलीवरी वाली चांदी के वायदा भाव करीब 6 फीसदी यानी ₹16,438 की तेजी के साथ ₹3,04,200 प्रति किलो के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए।
चांदी का सात दिन का सफर
- 9 जनवरी (शुक्रवार): ₹2,50,000
- 12 जनवरी (सोमवार): ₹2,65,000
- 13 जनवरी (मंगलवार): ₹2,71,000
- 14 जनवरी (बुधवार): ₹2,86,000
- 15 जनवरी (गुरुवार): ₹2,89,000
- 16 जनवरी (शुक्रवार): ₹2,92,600
- 19 जनवरी (सोमवार): ₹3,02,600
जानकारों की राय
विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग ने सोना-चांदी दोनों को मजबूत सहारा दिया है। चॉइस ब्रोकिंग के कमोडिटी और करेंसी विश्लेषक आमिर मकदा के अनुसार,
“चांदी ने 2025 की तेजी को बरकरार रखते हुए अब तक करीब 30 फीसदी का रिटर्न दिया है। औद्योगिक कमी और भू-राजनीतिक बदलावों के कारण यह अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 94 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई है, जो कभी अकल्पनीय माना जाता था।”
विश्लेषकों का यह भी मानना है कि औद्योगिक मांग में तेजी और अमेरिकी डॉलर की कमजोरी ने चांदी को सोने से बेहतर प्रदर्शन करने में मदद की है। मौजूदा हालात में निवेशक इसे सुरक्षित ठिकाने के तौर पर देख रहे हैं, जिससे आने वाले दिनों में कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।