Monday, January 19

चीन के दांव से अमेरिकी कंपनियों की टेंशन बढ़ेगी: TikTok ने बिना विज्ञापन वाला फ्री PineDrama ऐप लॉन्च किया

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: TikTok बनाने वाली चीनी कंपनी बाइटडांस ने नया ऐप PineDrama लॉन्च किया है। इस ऐप में यूजर्स फ्री में शॉर्ट ड्रामा और सीरियल्स देख सकते हैं, और सबसे खास बात यह कि इसमें कोई विज्ञापन नहीं आएगा। यह ऐप 1 मिनट के छोटे एपिसोड के फिक्शन शो पेश करता है, जो कम समय में अच्छी कहानियां देखने के शौकीनों के लिए बेहद उपयोगी है।

 

ऐप का खास फीचर

 

PineDrama ऐप में iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, और फिलहाल यह केवल अमेरिका और ब्राजील में लॉन्च किया गया है। ऐप में मौजूद माइक्रोड्रामा यानी छोटे-छोटे फिक्शन शो के हर एपिसोड का समय सिर्फ 1 मिनट है।

 

यूजर अपनी पसंद के अनुसार वीडियो देख सकते हैं। ऐप का ‘Discover’ टैब यूजर को ड्रामा को ‘All’ या ‘Trending’ कैटेगरी में बांटकर पेश करता है। इसके अलावा यूजर की पसंद के हिसाब से नए वीडियो लगातार दिखाई देते हैं। इसमें थ्रिलर, रोमांस, फैमिली और ड्रामा जैसे कई जॉनर शामिल हैं। कुछ पॉपुलर शो जैसे ‘Love at First Bite’ और ‘The Officer Fell for Me’ भी ऐप पर मौजूद हैं।

 

इंटरएक्टिव फीचर और व्यूइंग मोड

 

यूजर अपनी Watch History देख सकते हैं और अपने पसंदीदा शो को Favorites में सेव कर सकते हैं। ऐप में कमेंट सेक्शन भी है, जहां यूजर दूसरों के साथ बातचीत कर सकते हैं। फुल-स्क्रीन मोड में जाकर यूजर कैप्शन और साइडबार हटाकर शो का आनंद ले सकते हैं।

 

प्रतिस्पर्धा और उद्योग में बढ़ती रुचि

 

PineDrama का लॉन्च TikTok के ‘TikTok Minis’ के बाद हुआ है। यह ऐप ReelShort और DramaBox जैसे माइक्रोड्रामा प्लेटफॉर्म्स से भी सीधे मुकाबला कर रहा है।

 

माइक्रोड्रामा फॉर्मेट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है। Variety की रिपोर्ट के अनुसार, 2030 तक इस इंडस्ट्री से सालाना 26 अरब डॉलर की कमाई होने का अनुमान है। इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए बड़े प्लेटफॉर्म्स भी इस छोटे और लत लगाने वाले कहानी कहने के फॉर्मेट का फायदा उठाना चाहते हैं।

 

भविष्य की संभावनाएं

 

इस ऐप की सफलता के बाद इसे भविष्य में अन्य देशों में भी लॉन्च किए जाने की संभावना है। यह ऐप उन लोगों के लिए बेहद उपयोगी है, जो कम समय में मनोरंजन और अच्छी कहानियां देखना चाहते हैं और Netflix जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर लंबे समय तक स्किपिंग से बचना चाहते हैं।

 

 

Leave a Reply