
नई दिल्ली, 19 जनवरी 2026: ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के हालिया बयान को लेकर मची बहस के बीच अब उनके साथ काम कर चुके दिग्गज सिंगर हरिहरन और म्यूजिकल जोड़ी लेस्ली लुईस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। दोनों ने माना कि बीते कुछ सालों में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री में पावर डायनामिक्स बदल गए हैं और संगीत की समझ रखने वाले कम हो गए हैं।
हरिहरन, जिन्होंने रहमान के लिए ‘तू ही रे’ जैसे हिट गाने गाए हैं, ने कहा, “काश और ज्यादा क्रिएटिव लोग होते, या कम से कम ऐसे लोग होते जो सच में संगीत को समझते हों और सही फैसले लेते हों।” उनका यह बयान रहमान के इंटरव्यू की पुष्टि करता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अब इंडस्ट्री में म्यूजिक को लेकर फैसले वे लोग ले रहे हैं जिनका संगीत से सीधा वास्ता नहीं है।
हरिहरन ने आगे कहा, “आपको पहले क्रिएटिविटी के बारे में सोचना चाहिए और पैसे के बारे में बाद में। अगर आप कला में सिर्फ पैसे के बारे में सोचते हैं, तो भविष्य का अंदाजा लगाना मुश्किल है।”
लेस्ली लुईस ने भी म्यूजिक इंडस्ट्री में आए बदलाव को स्वीकार किया। उन्होंने बताया, “पहले केवल पुराने खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अनुभवी लोग भी निर्णय लेते थे। अब डिजिटल प्लेटफॉर्म और नए खिलाड़ी आए हैं, जिसने पावर डायनामिक्स पूरी तरह बदल दिए हैं।” लेस्ली ने आगे कहा, “आज निर्णय लेना कॉर्पोरेट हो गया है। कई बार जो लोग फैसला करते हैं, उनके पास म्यूजिक का अनुभव तो होता है लेकिन सही कलाकार चुनने का जरूरी अनुभव नहीं।”
दूसरी ओर, रहमान के बयान की आलोचना करने वालों में एक्ट्रेस–फिल्ममेकर कंगना रनौत भी शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि रहमान ने पिछले साल उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए म्यूजिक देने पर चर्चा करने से मना कर दिया था। वहीं, प्रोड्यूसर मीरा चोपड़ा ने रहमान का समर्थन करते हुए कहा, “काम मिलने में धर्म कोई फैक्टर नहीं है। एआर रहमान और प्रियंका चोपड़ा ने भारत को ग्लोबल स्टेज पर पहचान दिलाई है। उन्हें ट्रोल करना गलत और शर्मनाक है।”
एआर रहमान ने बीते हफ्ते दिए इंटरव्यू में माना था कि हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पिछले आठ सालों में पावर शिफ्ट हुआ है और अब फैसले उन लोगों के हाथ में हैं जो क्रिएटिव नहीं हैं। उनके बयान ने इंडस्ट्री में गर्मागर्म बहस छेड़ दी है और संगीत प्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।