
नई दिल्ली: म्यूचुअल फंड निवेशक अब लंबे समय में बड़ी संपत्ति बनाने के लिए SIP (सिस्टेमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) का सहारा ले रहे हैं। ऐसे ही एक फंड ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। SBI म्यूचुअल फंड के SBI फोकस्ड फंड ने 20 साल के लॉन्ग टर्म निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है।
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यदि किसी निवेशक ने साल 2005 में इस फंड में 10,000 रुपये की मासिक SIP शुरू की होती, तो 20 साल में उसका निवेश 1.50 करोड़ रुपये से भी अधिक हो गया। वहीं, एकमुश्त निवेश करने वाले निवेशकों को भी निराश नहीं होना पड़ा। 20 साल में एकमुश्त निवेश 16 गुना बढ़ गया।
फंड का प्रदर्शन
SIP रिटर्न: 20 साल में सालाना औसत रिटर्न 16.20%
एकमुश्त निवेश रिटर्न: 20 साल में औसत रिटर्न 14.83%
उदाहरण: यदि 20 साल पहले ₹1,00,000 का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज यह रकम करीब ₹16 लाख हो चुकी होती।
SIP उदाहरण: 20 साल तक ₹10,000 मासिक निवेश करने पर कुल निवेश ₹24 लाख होता, जबकि चक्रवृद्धि ब्याज सहित यह राशि लगभग ₹1.54 करोड़ तक पहुँच जाती।
फंड की निवेश रणनीति
SBI फोकस्ड फंड 30 से अधिक कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है और हमेशा कम से कम 65% राशि इक्विटी में लगाता है। यह फंड बड़ी, मध्यम और छोटी कंपनियों में अवसर देखकर निवेश करता है।
सेक्टर के हिसाब से निवेश:
फाइनेंशियल सेक्टर: 31.70%
टेक्नोलॉजी: 17.85%
कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी: 15.86%
एनर्जी और यूटिलिटीज: 9.47%
मटेरियल: 9.25%
टॉप 5 कंपनियां:
- अल्फाबेट इंक (गूगल) – 8.71%
- HDFC बैंक – 6.60%
- मुथूट फाइनेंस – 6.13%
- SBI – 5.26%
- बजाज फिनसर्व – 4.90%
SBI फोकस्ड फंड ने लंबी अवधि में निवेशकों को सुरक्षित और शानदार रिटर्न देने का प्रमाण दिया है। ऐसे में यह फंड लॉन्ग टर्म निवेश के लिए एक ‘पैसा छापने की मशीन’ साबित हुआ है।