Monday, January 19

‘द राजा साब’ OTT पर जल्द ही रिलीज होने वाली है: प्रभास की फिल्म अब घर बैठे देखना होगा आसान

नई दिल्ली, 19 जनवरी 2026: सुपरस्टार प्रभास की हालिया फिल्म राजा साब सिनेमाघरों में बॉक्स ऑफिस पर कमज़ोर प्रदर्शन के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म के मेकर्स ने इसकी OTT रिलीज की तैयारी शुरू कर दी है, जिससे दर्शकों को घर बैठे फिल्म देखने का मौका मिलेगा।

This slideshow requires JavaScript.

‘बाहुबली’ फेम प्रभास के लिए यह फिल्म एक झटका साबित हुई। हॉरर-कॉमेडी इस फिल्म को दर्शकों और आलोचकों दोनों से मिश्रित प्रतिक्रिया मिली। 300 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म केवल 10 दिनों में 139.01 करोड़ रुपये ही कमा पाई, जबकि पहले वीकेंड में ही पेड प्रीव्यूज मिलाकर 108 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी थी।

फिल्म का निर्देशन मारुति ने किया है, जिसमें प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धी कुमार और ज़रीना वहाब भी हैं। फिल्म में कहानी की मुख्य धारा राजू उर्फ राजा साब (प्रभास) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी दादी के साथ गांव में रहता है। कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब राजू अपने भूत बन चुके दादा से मुकाबला करता है और पता चलता है कि उसकी दादी एक राजकुमारी हैं।

OTT रिलीज की संभावित तारीख की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म 27 फरवरी 2026 या 6 मार्च 2026 को JioHotstar पर रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी तक मेकर्स या OTT प्लेटफॉर्म की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

‘द राजा साब’ की OTT रिलीज से फिल्म को घाटे से उबरने का मौका मिलेगा और दर्शक घर बैठे प्रभास की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म का आनंद ले सकेंगे।

 

Leave a Reply