Monday, January 19

कप्तानी के इम्तिहान में शुभमन गिल फेल: टीम दोनों वनडे सीरीज हारी, बल्ला भी रहा खामोश

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: 2027 विश्व कप की तैयारी के तहत रोहित शर्मा को हटाकर भारतीय वनडे टीम की कप्तानी शुभमन गिल को सौंपी गई थी। लेकिन उनकी कप्तानी में टीम अभी तक दोनों सीरीज हार चुकी है और बल्ले से भी गिल अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

 

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को हार

 

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा। इंदौर में खेले गए निर्णायक मुकाबले में भारत 41 रनों से पराजित हुआ। गिल की कप्तानी में टीम ने अपनी पूरी ताकत लगाई, जबकि न्यूजीलैंड ने कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया। इसके बावजूद भारतीय टीम सीरीज जीत नहीं पाई।

 

दोनों सीरीज में मिली हार

 

शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कप्तानी दी गई थी। ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से हार मिली। इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में टीम ने जीत दर्ज की, लेकिन गिल चोट के कारण नहीं खेल पाए। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके वापस लौटने के बावजूद टीम सीरीज हार गई।

 

रोहित शर्मा के कप्तानी रिकॉर्ड की तुलना

 

गिल के आने से पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने लगातार 8 वनडे मुकाबले जीते थे, जिसमें 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब और इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की घरेलू क्लीन स्वीप शामिल थी। जबकि गिल की कप्तानी में टीम ने 6 मैचों में 4 हार का सामना किया है।

 

कप्तानी में गिल का बल्ला भी खामोश

 

शुभमन गिल वनडे में अब तक 61 मैचों में 55.71 की औसत से 2953 रन बना चुके हैं, जिसमें 8 शतक शामिल हैं। लेकिन कप्तान बनने के बाद 6 मैचों में 29.66 की औसत से केवल 178 रन ही बना पाए, और इस दौरान कोई शतक नहीं लगा सके।

 

 

 

शुभमन गिल की कप्तानी अभी परीक्षा के दौर में है और टीम की आगामी प्रदर्शन पर ही यह तय होगा कि उनका नेतृत्व भारतीय क्रिकेट के लिए कितना सफल रहेगा।

 

 

Leave a Reply