
मोहाली। मशहूर पंजाबी सिंगर और संगीतकार बी प्राक को जान से मारने की धमकी देकर 10 करोड़ रुपये की फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बी प्राक के करीबी दोस्त और पंजाबी सिंगर दिलनूर ने मोहाली के एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिलनूर की शिकायत के अनुसार, उन्हें 5 जनवरी को एक विदेशी नंबर से दो मिस्ड कॉल आए, जिन्हें उन्होंने नजरअंदाज कर दिया। अगले दिन 6 जनवरी को एक अन्य विदेशी नंबर से कॉल आया। कॉल उठाने पर बातचीत संदिग्ध लगी, जिस पर उन्होंने फोन काट दिया। इसके कुछ ही देर बाद उन्हें एक वॉइस मैसेज मिला, जिसमें कॉल करने वाले ने अपना नाम अर्जू बिश्नोई बताया।
ऑडियो मैसेज में आरोपी ने कथित तौर पर कहा कि बी प्राक से एक सप्ताह के भीतर 10 करोड़ रुपये की फिरौती दी जाए, अन्यथा उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचाया जाएगा। साथ ही धमकी दी गई कि रकम न देने पर इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, धमकी देने वाले नंबरों की टेक्निकल जांच की जा रही है और कॉल की लोकेशन, नेटवर्क डिटेल्स तथा वॉइस सैंपल की पड़ताल की जा रही है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बी प्राक की सुरक्षा को लेकर भी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
बी प्राक और दिलनूर की दोस्ती
दिलनूर और बी प्राक की दोस्ती काफी पुरानी है। दिलनूर ने बताया कि वह 2014 से बी प्राक के फैन रहे हैं। उसी साल बी प्राक ने हार्डी संधू के साथ ‘सोच’ गीत पर काम किया था। दिलनूर उस समय जस्सी गिल और बब्बल राय के साथ गिटारिस्ट के रूप में काम कर रहे थे और बी प्राक के संगीत से गहराई से प्रभावित थे। समय के साथ यह प्रशंसा दोस्ती में बदल गई।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों तक पहुंचने के प्रयास जारी हैं।