
भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा पर जहां पूरा देश मुग्ध है, वहीं उनके करियर की दिशा को लेकर अब गंभीर बहस भी शुरू हो गई है। अंडर-19 विश्व कप के बीच पूर्व भारतीय महिला टीम की कोच डब्ल्यूवी रमन ने वैभव को अंडर-19 स्तर पर खिलाए जाने को लेकर चिंता जताते हुए इसे उनके दीर्घकालिक विकास के लिए संभावित रूप से नुकसानदायक बताया है।
डब्ल्यूवी रमन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि वैभव ने आईपीएल और इंडिया ‘ए’ स्तर पर जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसके बाद उन्हें अंडर-19 क्रिकेट में खिलाना सही फैसला नहीं हो सकता। रमन के अनुसार, “यह एक अलोकप्रिय राय हो सकती है, लेकिन वैभव का स्तर इससे ऊपर का है। वे मैच जिता सकते हैं, इसमें कोई शक नहीं, लेकिन चयनकर्ताओं को हमेशा बड़ी तस्वीर को ध्यान में रखना चाहिए।”
कम उम्र में बड़ी उपलब्धियां
वैभव सूर्यवंशी पिछले एक साल से भारतीय क्रिकेट में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में डेब्यू करते ही उन्होंने इतिहास रचते हुए टूर्नामेंट के सबसे युवा शतकवीर बनने का गौरव हासिल किया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दौरों पर भी उन्होंने निरंतर प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसके चलते उन्हें इंडिया ‘ए’ टीम में राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए चुना गया।
अंडर-19 विश्व कप में धीमी शुरुआत
अंडर-19 विश्व कप में अमेरिका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में हालांकि वैभव का बल्ला नहीं चल सका। उन्होंने केवल चार गेंदों का सामना किया और 2 रन बनाकर बोल्ड हो गए। इससे पहले वार्म-अप मैच में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 गेंदों में 96 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी फॉर्म का परिचय दिया था।
भारत ने दर्ज की जीत
बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में भारत ने डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत अमेरिका को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। हेनिल पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके और अमेरिका की टीम 36 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। वैभव सूर्यवंशी ने भी गेंदबाजी में योगदान देते हुए नीतीश सुडानी का विकेट लिया।
भविष्य को लेकर बहस तेज
वैभव सूर्यवंशी की असाधारण प्रतिभा पर कोई सवाल नहीं है, लेकिन उन्हें किस स्तर पर और किस गति से आगे बढ़ाया जाए, इस पर क्रिकेट जगत में मतभेद उभरने लगे हैं। डब्ल्यूवी रमन का बयान इसी बहस को और तेज करता नजर आ रहा है। अब देखना होगा कि चयनकर्ता और टीम प्रबंधन इस युवा बल्लेबाज के करियर को किस दिशा में आगे बढ़ाते हैं।