Saturday, January 17

अयोध्या मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा हटाए गए, 6 विभागाध्यक्षों की शिकायतों के बाद लिया गया कदम

 

This slideshow requires JavaScript.

 

अयोध्या। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत वर्मा को उनके पद से हटाकर महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया गया है। उनके स्थान पर राजकीय मेडिकल कॉलेज कन्नौज के कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश सिंह मर्तोलिया को नया कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया गया है।

 

जानकारी के अनुसार, कॉलेज के छह विभागाध्यक्षों ने 9 सितंबर को प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कॉलेज प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत के बाद गठित समिति ने 27 दिसंबर को कॉलेज में जाकर निरीक्षण और जांच की। इसी बीच कॉलेज परिसर में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पिता ने लोकायुक्त के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई थी। लोकायुक्त ने इस पर प्रमुख सचिव को तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए थे।

 

12 जनवरी को प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ की अनियमित उपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जताई। कई तीमारदारों ने समय पर इलाज न मिलने और अन्य व्यवस्थाओं की खामियों की भी शिकायत की।

 

याद रहे कि इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. ज्ञानेन्द्र कुमार को शिकायतों और जांच के चलते 16 जनवरी, 2025 को महानिदेशक कार्यालय से सम्बद्ध किया जा चुका है। उनके बाद डॉ. सत्यजीत वर्मा को प्राचार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

Leave a Reply