Saturday, January 17

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले नेपाल की बड़ी पहल, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज इयान हार्वे बने बॉलिंग कंसल्टेंट

नई दिल्ली।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों के तहत नेपाल क्रिकेट टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ को और मजबूत करते हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर इयान हार्वे को बॉलिंग कंसल्टेंट नियुक्त किया है। 53 वर्षीय हार्वे न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा अनुभव रखते हैं, बल्कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी रह चुके हैं।

This slideshow requires JavaScript.

इयान हार्वे इससे पहले इंग्लैंड की काउंटी टीम ग्लूस्टरशायर के हेड कोच के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने इसी काउंटी से विदेशी खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी और बाद में एक सफल कोच के रूप में पहचान बनाई।

विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे हार्वे
दिसंबर 1997 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले इयान हार्वे ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 वनडे मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 30.31 की औसत से 85 विकेट झटके, वहीं बल्लेबाजी में 715 रन भी बनाए। खास बात यह है कि वह 2003 में ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जिताने वाली टीम का भी हिस्सा रहे थे।

टी20 क्रिकेट में बनाया इतिहास
हार्वे ने टी20 क्रिकेट में एक प्रभावशाली ऑलराउंडर के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई। अपनी चतुर गेंदबाजी, खासकर सटीक यॉर्कर और विविधताओं के लिए मशहूर हार्वे ने 54 टी20 मुकाबलों में 23.73 की औसत से 52 विकेट लिए। इसके अलावा, उन्होंने बल्लेबाजी में 3 शतक और 5 अर्धशतक की मदद से कुल 1,470 रन बनाए। वह टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ करेगा नेपाल आगाज
ग्रुप-सी में शामिल नेपाल की टीम 8 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद नेपाल का सामना 12 फरवरी को इटली से, 15 फरवरी को वेस्टइंडीज से और 17 फरवरी को बांग्लादेश से होगा। नेपाल के सभी ग्रुप मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे।

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए नेपाल की टीम
रोहित पौडेल (कप्तान), दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, संदीप जोरा, आरिफ शेख, बसीर अहमद, सोमपाल कामी, करण केसी, नंदन यादव, गुलशन झा, ललित राजबंशी, शेर मल्ला और लोकेश बम।

इयान हार्वे के जुड़ने से नेपाल की गेंदबाजी को नई धार मिलने की उम्मीद की जा रही है, जिससे टीम विश्व मंच पर मजबूत प्रदर्शन कर सकेगी।

 

Leave a Reply