Saturday, January 17

मेरठ में लव मैरिज के बीच ‘तंत्र-मंत्र’ का तांडव, महिला पुलिसकर्मी भी दहशत में

 

This slideshow requires JavaScript.

 

मेरठ। परतापुर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने पड़ोसी युवक से कोर्ट मैरिज कर ली। लेकिन इस खुशहाल शुरुआत के बीच अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र का चौंकाने वाला मामला सामने आया।

 

जानकारी के अनुसार, युवती के परिजनों ने सात जनवरी को युवक पर अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की थी। शुक्रवार को युवक-युवती स्वयं थाने पहुंचे और विवाह प्रमाणपत्र दिखाते हुए कहा कि उन्हें परिजनों से जान का खतरा है।

 

पुलिस ने युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए निजी वाहन से सीएचसी भूड़भराल भेजा। इस दौरान रास्ते में युवती के परिजन वाहन को रोककर उसके साथ मौजूद तांत्रिक के जरिए कथित झाड़-फूंक करने की कोशिश करने लगे। महिला पुलिसकर्मी ने विरोध किया, लेकिन तांत्रिक ने उसकी नहीं सुनी। स्थिति इतनी भयावह हो गई कि वाहन में मौजूद महिला पुलिसकर्मी भी दहशत में आ गई।

 

पुलिस को सूचना मिलने के बाद तांत्रिक और परिजन घटनास्थल से फरार हो गए। पुलिस ने युवती को सुरक्षित थाने ले जाकर आशा ज्योति केंद्र भेजा। युवक के परिजनों ने इस बीच पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठाए।

 

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि युवती का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और शनिवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। युवती के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई तय होगी।

 

Leave a Reply