Friday, January 16

बिक्री में गिरावट के बाद टेस्ला ने घटाए Model Y के दाम, 2 लाख रुपये तक हुई सस्ती

नई दिल्ली।
भारतीय बाजार में अपेक्षित सफलता न मिलने के बाद इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी Model Y की कीमतों में बड़ी कटौती की है। कंपनी ने इस मॉडल के दाम 2 लाख रुपये तक घटा दिए हैं, ताकि कमजोर होती मांग के बीच पुराने स्टॉक को तेजी से निकाला जा सके।

This slideshow requires JavaScript.

एलन मस्क की कंपनी की भारत में एंट्री से पहले जबरदस्त उत्साह देखा गया था, लेकिन लॉन्च के बाद यह हाइप धीरे-धीरे ठंडी पड़ती नजर आई। बुकिंग शुरू होने पर जहां करीब 600 यूनिट्स के ऑर्डर मिलने की चर्चा थी, वहीं सितंबर से दिसंबर 2025 के बीच महज 227 Model Y ही बिक पाई। इसी कमजोर बिक्री ने टेस्ला को साल 2026 की शुरुआत में ही कीमत घटाने के लिए मजबूर कर दिया।

पिछले साल का स्टॉक बना बोझ

सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2025 में टेस्ला इंडिया ने चीन के शंघाई स्थित प्लांट से 300 कारें इंपोर्ट की थीं। इनमें से करीब 100 यूनिट्स अब तक नहीं बिक पाई हैं, जो कंपनी के लिए इन्वेंट्री का दबाव बढ़ा रही थीं। ऐसे में स्टॉक क्लियरेंस के उद्देश्य से Model Y की कीमत में कटौती का फैसला लिया गया।

कितनी है Model Y की कीमत

भारत में टेस्ला Model Y की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये से शुरू होकर 73.89 लाख रुपये तक जाती है। भारी इंपोर्ट ड्यूटी के कारण यह कार भारत में कई विदेशी बाजारों की तुलना में लगभग दोगुनी कीमत पर उपलब्ध है। यही ऊंची कीमत इसकी बिक्री में सबसे बड़ी बाधा मानी जा रही है।

BMW और BYD से मिल रही कड़ी टक्कर

इसी प्राइस सेगमेंट में ग्राहकों को BMW iX1 (49.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम) और BYD Sealion 7 (48.90 लाख से 54.90 लाख रुपये) जैसे विकल्प मिल रहे हैं, जो बेहतर रेंज, फीचर्स और सर्विस नेटवर्क के साथ आते हैं। BMW और BYD की भारत में मजबूत डीलरशिप और सर्विस मौजूदगी के चलते ग्राहक टेस्ला की बजाय इन ब्रांड्स की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।

फिलहाल टेस्ला की भारत में सीमित मौजूदगी और ऊंची कीमत के कारण यह कहा जा सकता है कि कंपनी के सामने चुनौती आसान नहीं है। बिक्री बढ़ाने के लिए कीमतों में कटौती एक जरूरी कदम है, लेकिन आने वाले समय में टेस्ला को भारतीय बाजार के अनुरूप रणनीति और विस्तार पर भी गंभीरता से काम करना होगा।

 

Leave a Reply