Friday, January 16

पंचायत 5, कोहरा 2, गुल्लक 5! साल 2026 में OTT पर जुड़ेंगे 10 वेब सीरीज के नए सीजन

नई दिल्ली: साल 2026 में दर्शकों के पसंदीदा वेब शोज के नए सीजन और सीक्वल OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाले हैं। इस साल पंचायत 5’, ‘गुल्लक 5’, ‘कोहरा 2’, ‘अनदेखी 4’ समेत कुल 10 सीरीज के नए सीजन आने की तैयारी है।

This slideshow requires JavaScript.

बीते कुछ सालों से दर्शक सिनेमाघरों से अधिक OTT पर कंटेंट देखना पसंद कर रहे हैं। नई कहानियों और पुराने हिट शो के नए सीजन ने OTT की दुनिया को और समृद्ध किया है। इसी क्रम में 2026 में भी पुराने हिट शोज के नए सीजन दर्शकों का मनोरंजन करेंगे।

नए साल की शुरुआत
2026 का पहला नया सीजन SonyLIV के शो फ्रीडम एट मिडनाइट 2’ के साथ हो चुका है। 2024 में रिलीज़ हुए इस देश विभाजन आधारित शो को काफी सराहा गया था और इसके दूसरे सीजन को भी दर्शकों ने पसंद किया।

OTT प्लेटफॉर्म्स पर प्रमुख नए सीजन

  • Netflix: ‘कोहरा 2’, ‘द रॉयल्स 2’, ‘सिंगल पापा 2’
  • SonyLIV: ‘अनदेखी 4’, ‘गुल्लक 5’
  • Prime Video: ‘पंचायत 5’
  • MX Player: ‘बिंदिया के बाहुबली 2’

पुराने हिट शोज का दबदबा
बीते साल 2025 में भी OTT प्लेटफॉर्म्स पर पुराने शोज के नए सीजन का दबदबा रहा। नेटफ्लिक्स पर दिल्ली क्राइम 3’, ‘राणा नायडू 2’, ‘खाकी: बंगाल चैप्टर, JioHotstar पर स्पेशल ऑप्स 2’, ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’, SonyLIV पर महारानी 4’, Prime Video पर पाताल लोक 2’, ‘पंचायत 4’, ‘फैमिली मैन 3’, MX Player पर एक बदनाम आश्रम’, ‘हंटर 2’ जैसे सीक्वल ने दर्शकों का ध्यान खींचा।

सीजन की सफलता पर निर्भर नई कड़ियां
वेब सीरीज के नए सीजन तभी बनते हैं जब पहला सीजन हिट हो। उदाहरण के लिए अनुराग कश्यप का ‘सेक्रेड गेम्स’ तीसरे सीजन तक नहीं पहुंच पाया क्योंकि दर्शकों की प्रतिक्रिया धीमी थी। इसी तरह कई शो जैसे बार्ड ऑफ ब्लड’, ‘ फेम गेम’, ‘ ग्रेट इंडियन मर्डर भी पहले सीजन के बाद बंद कर दिए गए।

थक गई आंखें इन नए सीजन का इंतजार करते हुए

  • सेक्रेड गेम्स 3
  • बार्ड ऑफ ब्लड 2
  • द फेम गेम 2
  • द ग्रेट इंडियन मर्डर 2
  • घोल 2

हसीनियाँ OTT की मुश्किल राह बताती हैं
‘महारानी’ शो की अभिनेत्री हुमा कुरैशी बताती हैं कि पिछले साल कई नए और ब्रेकआउट शोज आने के बावजूद कुछ ही सीरीज के नए सीजन रिलीज़ हो पाए। इस क्षेत्र में अब भी नए सीजन की राह आसान नहीं है।

साल 2026 में दर्शक अपने पसंदीदा शोज के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर सकते हैं और OTT प्लेटफॉर्म्स पर मनोरंजन का यह सिलसिला जारी रहेगा।

 

Leave a Reply