
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली। अर्शदीप वर्तमान समय में भारत के प्रमुख तेज गेंदबाजों में शामिल हैं और उन्होंने पिछले 14 वनडे मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने कमाल की गेंदबाजी की थी।
तीसरे वनडे से पहले, टीम मैनेजमेंट पर पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। अश्विन ने कहा, “जब भी अर्शदीप को मौका मिला है, उसने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उसे वह जगह दो जिसका वह हकदार है। पहले दो मैचों में उसे क्यों नहीं खेलाया गया, इसका असर उसके आत्मविश्वास पर पड़ सकता है।“
अश्विन ने आगे कहा कि बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाजों के साथ अक्सर ऐसी अनदेखी होती है, जबकि यह गलत है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह हमेशा अर्शदीप के लिए आवाज उठाते रहेंगे।
सिर्फ वनडे ही नहीं, अर्शदीप को टी20 इंटरनेशनल में भी कई मौकों पर बाहर बैठाया गया है, बावजूद इसके वह टी20 में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले खिलाड़ी हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड उनके ही नाम दर्ज है।