
16 जनवरी की प्रमुख टेक खबरों में शामिल हैं—रियलमी का सबसे बड़ी बैटरी वाला फोन, मोटोरोला सिग्नेचर की लॉन्च डेट, ई-कॉमर्स सेल अपडेट और दिलचस्प टेलीकॉम आंकड़े।
1. भारत का सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन – Realme P4 Power
2026 में भारत में पहली बार ऐसा स्मार्टफोन आने वाला है, जिसमें 10001mAh (दस हजार 1 एमएएच) बैटरी दी जाएगी। एनबीटी टेक को सूत्रों से पता चला है कि रियलमी इसे जल्द लॉन्च करेगी। सोशल मीडिया पर भी फोन का नाम Realme P4 Power चर्चा में है। इस बैटरी क्षमता के साथ यह फोन भारत में सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन साबित होगा।
2. मोटोरोला सिग्नेचर 23 जनवरी को भारत में लॉन्च
मोटोरोला का प्रीमियम स्मार्टफोन Motorola Signature भारत में 23 जनवरी को दस्तक देगा। यह डिवाइस पहले ही ग्लोबल मार्केट में आ चुका है और डिजाइन, डिस्प्ले और कैमरा की खूब तारीफ हो रही है। भारत में इसकी कीमत 80 हजार से 1 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
3. एमेजॉन ग्रेट रिपब्लिक सेल शुरू – प्राइम मेंबर्स के लिए
साल की पहली बड़ी सेल Amazon Great Republic Sale 2026 प्राइम मेंबर्स के लिए शुरू हो गई है। इस बार सबसे बड़ी आकर्षक चीज़ है iPhone 17 सीरीज, जो अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध है। नॉन-प्राइम मेंबर्स 17 जनवरी से सेल का लाभ ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट की ग्रेट रिपब्लिक सेल भी 17 जनवरी से शुरू होगी।
4. ईरान में इंटरनेट ब्लॉकेज जारी
ईरान में विरोधी प्रदर्शनों के बाद इंटरनेट ब्लॉकेज अब भी जारी है। यह 168 घंटे पूरे कर चुका है। देश की जनता फोन कॉल्स और इंटरनेट कनेक्टिविटी के मामले में पूरी दुनिया से कट चुकी है।
5. दिल्ली में आबादी से ज्यादा टेलीफोन कनेक्शन
दिल्ली सरकार के आंकड़ों के अनुसार, राजधानी में टेलीफोन कनेक्शन की संख्या 6 करोड़ से ज्यादा है। दिल्ली में हर व्यक्ति के पास औसतन दो मोबाइल फोन हैं। आंकड़े बताते हैं कि मोबाइल कनेक्शन अधिक होने के बावजूद, लैंडलाइन और अन्य स्थिर कनेक्शन भी लगातार बढ़ रहे हैं।
NBT की राय:
16 जनवरी की ये टेक न्यूज दिखाती हैं कि स्मार्टफोन और डिजिटल दुनिया लगातार बदल रही है। बड़ी बैटरी वाले फोन, प्रीमियम स्मार्टफोन लॉन्च और ई-कॉमर्स सेल्स से टेक प्रेमियों की उत्सुकता बढ़ रही है।