Friday, January 16

कानपुर: थाने से फरार हुआ तीन किलो चांदी का चोर, महिला सिपाही और होमगार्ड पर मुकदमा दर्ज

 

This slideshow requires JavaScript.

 

कानपुर। ज्वेलरी शॉप से तीन किलो चांदी चोरी के आरोप में गिरफ्तार चोर गुजैनी थाने से फरार हो गया। होमगार्ड उसे हवालात से बाथरूम ले जा रहा था, तभी आरोपी ने धक्का देकर भाग निकला।

 

घटना का क्रम:

गौरव वर्मा की बालाजी ज्वेलर्स शॉप में 14 दिसंबर की रात नकाबपोश चोरों ने तीन किलो चांदी चोरी की थी। पुलिस ने 20 दिसंबर को चोर विशाल गुप्ता और करन को जेल भेजा था। हाल ही में गुजैनी क्षेत्र में घूमते हुए चोर कल्लू को गिरफ्तार किया गया।

 

गुरुवार को पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी थी। बाथरूम ले जाते समय आरोपी ने होमगार्ड राजकुमार को धक्का दिया और दीवार फांदकर कच्ची बस्ती में भाग गया।

 

पुलिस कार्रवाई:

डीसीपी साउथ दीपेंद्रनाथ चौधरी ने बताया कि महिला सिपाही और होमगार्ड पर लापरवाही बरतने का मुकदमा दर्ज किया गया है। महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। साथ ही, दिवस अधिकारी और थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

 

पुलिस उसकी तलाश में कई टीमों को लगा चुकी है और आरोपी को जल्द पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

 

Leave a Reply