Friday, January 16

उत्तराखंड: चकमा मर्डर केस का मुख्य आरोपी यज्ञराज अवस्थी नेपाल से लाने की तैयारी, 1 लाख रुपये का इनाम घोषित

देहरादून: देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मुख्य आरोपी यज्ञराज अवस्थी को नेपाल से प्रत्यर्पित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इसके लिए विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

This slideshow requires JavaScript.

पुलिस के अनुसार, दिसंबर 2025 में हुए इस हत्या मामले के बाद अवस्थी फरार हो गया था। वह नेपाल के कंचनपुर जिले में छिपा होने की आशंका है। इसी को देखते हुए उसके प्रत्यर्पण की कार्रवाई तेज की गई है।

हत्या का संक्षिप्त विवरण
चकमा (24) देहरादून के एक निजी विश्वविद्यालय में एमबीए अंतिम वर्ष के छात्र थे। 9 दिसंबर को सेलाकुई क्षेत्र में छह युवकों ने कथित तौर पर उन पर चाकू और कठोर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 17 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद उनकी 26 दिसंबर को मृत्यु हो गई।

इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों—सूरज ख्वास (22), अविनाश नेगी (25), सुमित (25) और दो नाबालिगों—को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, मुख्य आरोपी यज्ञराज अवस्थी तब से फरार है।

इनाम और जांच
यज्ञराज अवस्थी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। इस मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) कर रहा है।

चकमा की हत्या को लेकर उनके परिजन और देहरादून में पढ़ाई कर रहे विशेषकर पूर्वोत्तर के छात्र आक्रोशित हैं। उन्होंने इस घटना को ‘नस्लीय दुर्व्यवहार’ का परिणाम बताया, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि अब तक की जांच में इस तरह का कोई प्रमाण नहीं मिला है।

 

Leave a Reply