
मुंबई। आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘एक दिन’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। फिल्म में आमिर खान के बेटे जुनैद खान और साउथ की चर्चित अभिनेत्री साई पल्लवी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। 15 जनवरी 2026 को जैसे ही फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर सामने आया, सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
यूजर्स का आरोप है कि ‘एक दिन’ थाई फिल्म की रीमेक है और इसका पोस्टर भी ऑरिजनल फिल्म से हूबहू मिलता-जुलता है। इतना ही नहीं, फिल्म के टाइटल को लेकर भी लोगों का कहना है कि उसे सीधे ऑरिजनल फिल्म से अनुवाद कर लिया गया है। इसी वजह से मेकर्स के साथ-साथ आमिर खान को भी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
पोस्टर को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल
फिल्म का पोस्टर सामने आते ही एक रेडिट यूजर ने दावा किया,
“यह थाई फिल्म की रीमेक है। ऑरिजनल मूवी के पोस्टर का ही इस्तेमाल किया गया है। टाइटल भी बस ट्रांसलेट कर दिया गया है।”
इसके बाद कई यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपनी नाराजगी जाहिर की।
एक यूजर ने लिखा, “रीमेक का बेताज बादशाह आमिर सर वापस आ गए हैं।”
दूसरे ने कहा, “अब याद आया, ये पोस्टर किसी पुरानी फिल्म जैसा क्यों लग रहा था।”
वहीं एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया, “कुछ नया और अलग क्यों नहीं करते?”
आमिर खान पर फिर लगे रीमेक के आरोप
दरअसल, आमिर खान पहले भी रीमेक फिल्मों को लेकर आलोचना झेल चुके हैं। उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप की रीमेक थी, जबकि ‘सितारे जमीन पर’ को स्पेनिश फिल्म चैंपियंस की रीमेक बताया गया था। अब ‘एक दिन’ को लेकर भी ऐसे ही आरोप लगने से आमिर खान एक बार फिर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।
2016 की थाई फिल्म ‘वन डे’ की रीमेक?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘एक दिन’ 2016 में आई थाई फिल्म ‘वन डे’ की हिंदी रीमेक बताई जा रही है। हालांकि मेकर्स की ओर से अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
पहले ‘मेरे रहो’ था फिल्म का नाम
जानकारी के मुताबिक, यह फिल्म पहले ‘मेरे रहो’ नाम से नवंबर 2025 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश इसे पोस्टपोन कर दिया गया। बाद में फिल्म का नाम बदलकर ‘एक दिन’ कर दिया गया।
1 मई 2026 को होगी रिलीज
मेकर्स ने घोषणा की है कि ‘एक दिन’ 1 मई 2026 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन सुनील पांडे ने किया है। कहानी स्नेहा देसाई और स्पनंदन मिश्रा ने लिखी है। फिल्म के निर्माता मंसूर खान, आमिर खान और अपर्णा पुरोहित हैं। जुनैद खान इस फिल्म में अभिनय के साथ-साथ असिस्टेंट प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभा रहे हैं।
आज रिलीज होगा टीजर
पोस्टर के साथ ही मेकर्स ने यह भी ऐलान किया है कि फिल्म का टीजर 16 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि टीजर आने के बाद दर्शकों की प्रतिक्रिया क्या रहती है और क्या यह विवाद थमता है या और गहराता है।