
मुंबई। बॉलीवुड सिंगर और ‘बिग बॉस 19’ फेम अमल मलिक गुरुवार सुबह अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर ट्रेंड करने लगे। वजह बनीं शो की चर्चित कंटेस्टेंट फरहाना भट्ट, जिनका एक वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स में नाराजगी देखने को मिल रही है। अमल के फैंस का आरोप है कि फरहाना ने कुछ दिन पहले दोस्ती जताने के बाद अब उन्हीं का मजाक उड़ाया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, फरहाना भट्ट हाल ही में एक इवेंट में स्टेज पर मौजूद थीं। इसी दौरान भीड़ में से किसी ने चिल्लाकर कहा—
“फरहाना, अमल मलिक तू है कौन?”
यह सुनते ही फरहाना भट्ट जोर से हंस पड़ीं। उनका यह रिएक्शन कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आते ही अमल मलिक के फैंस भड़क उठे और फरहाना पर दोगलापन और दगाबाजी के आरोप लगाने लगे। लोगों का कहना है कि कुछ ही दिन पहले फरहाना ने अमल को अपना दोस्त बताया था, लेकिन अब उन्हीं पर हंसती नजर आ रही हैं।
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
यूजर्स ने फरहाना भट्ट को ट्रोल करते हुए कहा कि वह “कभी नहीं सुधर सकतीं” और “हर बार गड़े मुर्दे उखाड़ने का काम करती हैं।” वहीं, कई फैंस ने अमल मलिक के समर्थन में पोस्ट करते हुए फरहाना के व्यवहार को अपमानजनक बताया।
सलमान खान को लेकर भी चर्चा में फरहाना
इस विवाद के बीच फरहाना भट्ट ने एक इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘बिग बॉस 19’ खत्म होने के बाद उनकी सलमान खान से कोई मुलाकात नहीं हुई और न ही किसी तरह की बातचीत। फरहाना के मुताबिक,
“ग्रैंड फिनाले के बाद आज तक उनसे कोई बात नहीं हुई। पूरे सीजन वह मुझसे नाराज रहे, शायद उन्हें मेरी पर्सनैलिटी पसंद नहीं आई।”
‘बिग बॉस 19’ की झलक
गौरतलब है कि ‘बिग बॉस 19’ का खिताब एक्टर गौरव खन्ना ने जीता था। फरहाना भट्ट और प्रणित मोरे क्रमशः पहले और दूसरे रनरअप रहे, जबकि अमल मलिक टॉप-5 में जगह बनाने में कामयाब हुए थे। शो का प्रीमियर 24 अगस्त 2025 को हुआ था और सीजन अपने विवादों और बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहा।
क्यों ट्रेंड हुए अमल मलिक?
संक्षेप में कहा जाए तो फरहाना भट्ट के वायरल वीडियो और उनके रिएक्शन ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। इसी वजह से अमल मलिक का नाम ट्रेंड कर रहा है और यह मामला अब सिर्फ एक वीडियो नहीं, बल्कि दोस्ती, सम्मान और व्यवहार पर सवाल बन चुका है।