Thursday, January 15

बीजापुर में माओवादियों की बड़ी साजिश नाकाम, सड़क पर बिछाए गए 20 किलो के दो आईईडी बरामद

 

This slideshow requires JavaScript.

 

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने सोमनपल्ली–बांदेपारा कच्ची सड़क पर बिछाए गए 10-10 किलो वजनी दो कमांड आईईडी बरामद कर उन्हें सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया। यह मार्ग सुरक्षाबलों और ग्रामीणों की आवाजाही का प्रमुख रास्ता है।

 

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, माड़ेद थाना पुलिस और बम निरोधक दस्ता (BDS) नियमित गश्त और सर्च ऑपरेशन पर था। इसी दौरान सड़क पर एक के बाद एक लगाए गए दो शक्तिशाली आईईडी का पता चला। माओवादियों की मंशा सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाकर बड़ी घटना को अंजाम देने की थी। सतर्कता बरतते हुए बीडीएस टीम ने सभी सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए मौके पर ही विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया।

 

दूसरे अभियान में जंगल से प्रेशर आईईडी बरामद

 

वहीं, भोपलपटनम थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैंप कांडलापार्टी-2 से केरिपु 214 बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने कोंडापडगु जंगल में सर्च और डी-माइनिंग अभियान चलाया। इस दौरान जमीन में दबे 2-2 किलो वजनी दो प्रेशर आईईडी बरामद किए गए। केरिपु की बीडीडी टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया, जिससे किसी बड़ी अनहोनी को टाल दिया गया।

 

जमीन के नीचे छिपाया गया था माओवादियों का राशन

 

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों को कोंडापडगु इलाके में जमीन के नीचे दबे दो सफेद ड्रम भी मिले, जिनमें माओवादियों के कैडरों के लिए जमा किया गया राशन रखा गया था। इस बरामदगी से माओवादियों की सप्लाई व्यवस्था को बड़ा झटका लगा है।

 

माओवादी गतिविधियों पर कड़ी नजर

 

अधिकारियों ने बताया कि लगातार चल रहे सर्च, निगरानी और डी-माइनिंग अभियानों से माओवादियों का नेटवर्क कमजोर हो रहा है। सुरक्षाबल क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। बीजापुर जिले के संवेदनशील इलाकों में माओवादी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और किसी भी तरह की हिंसक साजिश को सख्ती से नाकाम किया जाएगा।

 

Leave a Reply