Thursday, January 15

मथुरा: सिपाही पति पर कुकर्म और दहेज उत्पीड़न का संगीन आरोप, सुहागरात में बोला – सिर्फ पैसे के लिए शादी की

मथुरा: धर्मनगरी मथुरा में खाकी को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है। यूपी पुलिस के एक सिपाही पर अपनी ही पत्नी के साथ धोखाधड़ी, दहेज उत्पीड़न और कुकर्म करने का गंभीर आरोप लगा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पति समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

This slideshow requires JavaScript.

 

ज्योति शर्मा की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता की शादी नवंबर 2024 में गोवर्धन क्षेत्र के एक युवक से हुई थी, जो वर्तमान में लखनऊ जिले में यूपी पुलिस में तैनात है। आरोप है कि सुहागरात के दिन ही पति ने कहा कि उसने शादी केवल पैसों के लिए की और वह पहले से किसी अन्य महिला के साथ रिश्ते में है।

 

पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति ने उसके साथ अप्राकृतिक यौन संबंध (कुकर्म) बनाए। विरोध करने पर सिपाही पति ने अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी।

 

इसके अलावा पीड़िता का आरोप है कि अगस्त 2025 में ससुराल पक्ष ने पाँच लाख रुपये की अतिरिक्त मांग शुरू कर दी। मांग पूरी न होने पर उसे एक कमरे में भूखा-प्यासा बंद कर दिया गया। पीड़िता ने अपने ननदोई पर भी यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

एसएसपी के आदेश पर नौहझील थाना पुलिस ने सिपाही पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सभी पहलुओं की बारीकी से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना है।

 

Leave a Reply