Thursday, January 15

साहिबाबाद में धर्म के आधार पर बोर्ड लगाने को लेकर हंगामा, पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया

 

This slideshow requires JavaScript.

 

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे साहिबाबाद इलाके में मंगलवार रात दुकानों के बाहर धर्म के आधार पर बोर्ड लगाने को लेकर हंगामा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दीपक नाम के एक युवक को हिरासत में ले लिया। उसके खिलाफ शांति भंग का चालान भी किया गया।

 

घटना की शुरुआत तब हुई जब हिंदू रक्षा दल (HRD) से जुड़े कुछ युवकों ने अर्थला मस्जिद वाली गली में दुकानदारों के धर्म के बारे में पूछताछ की और दुकानों पर धार्मिक आधार पर बोर्ड लगाने की बात कही। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले दीपक ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर लोगों को वहां बुलाया था। वीडियो में उसने धमकी दी थी कि यदि लोग नहीं आए तो वह आत्महत्या कर लेगा।

 

भीड़ और आक्रोश

दुकानदारों और आसपास के लोगों के मुताबिक, दीपक के बुलाने पर कुछ युवकों ने गली में आकर दुकानों में घुसकर मालिकों से उनके धर्म के बारे में पूछा। इसके बाद बोर्ड लगाने की मांग की गई। इस दौरान लोगों में आक्रोश फैल गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

 

पुलिस कार्रवाई और हिरासत

आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने दीपक को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 

आरोप और प्रतिक्रिया

एआईएमआईएम महानगर अध्यक्ष मनमोहन झा ने आरोप लगाया कि अधिकांश आरोपी नाबालिग हैं और पुलिस कार्रवाई ढ़ीली कर रही है। उन्होंने कहा कि शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने केवल धारा 151 लगाकर आरोपियों को छोड़ दिया।

 

हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया ने कहा कि संगठन के कुछ सदस्यों ने केवल बोर्ड बदलने की बात की थी और दुकान संचालक ने बोर्ड बदल दिया।

 

पिछला मामला अभी ठंडा नहीं हुआ

शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में तलवार वितरण के मामले में पहले गिरफ्तार हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी और उनके बेटे हर्ष चौधरी को जमानत मिल चुकी है। इस प्रकरण में पहले ही अन्य नौ आरोपियों को जमानत मिल चुकी थी।

Leave a Reply