Thursday, January 15

दिल्ली चिड़ियाघर में सनसनीखेज कांड: सियार जिंदा जलाया, शव नष्ट करने की कोशिश

 

This slideshow requires JavaScript.

 

नई दिल्ली: दिल्ली चिड़ियाघर में एक सियार को जिंदा जलाकर मारने का गंभीर आरोप लगा है। बताया गया कि सियार हिमालयन भालू के बाड़े में फंस गया था, जहां आग लगाई गई और मिर्च-नमक डाला गया। दो दिन बाद प्रशासन ने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। एनिमल सेक्शन के प्रभारी जॉइंट डायरेक्टर मामले की जांच कर रहे हैं।

 

मामला 22 नवंबर 2025 का है, जब कुछ सियार चिड़ियाघर से भाग गए थे। नैशनल जू वर्कर्स यूनियन ने दावा किया कि एक सियार वापस नहीं आया था। चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि सियारों की संख्या रेकॉर्ड के अनुसार है, लेकिन मामले की जांच जारी है।

 

साथ ही, चिड़ियाघर में जहरीले पदार्थ से लुप्तप्राय प्रजाति 3 चौसिंगा की मौत भी सामने आई है। बायोप्सी सैंपल IVRI, बरेली भेजे गए, जिनमें फॉस्फीन की उपस्थिति पाई गई। अधिकारी बताते हैं कि यह रोडेटिसाइड (चुहामार जहर) का असर हो सकता है।

 

पिछले साल अफ्रीकन हाथी शंकर सहित 30 से अधिक वन्यजीवों की मौतें हुई थीं। इस साल भी लापरवाही से 3 जानवर मरे हैं। वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

 

चिड़ियाघर डायरेक्टर डॉ. संजीत कुमार ने कहा कि जांच जारी है और मृत्युदर के कारणों की रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

 

Leave a Reply