
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पश्चिम विहार और विनोद नगर में फायरिंग कर सनसनी फैलाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, नारकोटिक सेल की टीम को देर रात आरोपियों की हरकतों की सूचना मिली। टीम ने हिरण यमुना पुस्ता इलाके में ट्रैप लगाया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी और दोनों को काबू कर लिया गया।
दोनों आरोपियों के पास से दो पिस्टल जिंदा कारतूस सहित एक स्कूटी बरामद हुई है। मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से लगभग 5-6 राउंड फायर किए गए। नॉर्थ जिले की एंटी नारकोटिक्स सेल अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार शूटर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं और इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं।