Thursday, January 15

आरसीपी सिंह की JDU में वापसी? श्याम रजक बोले- ‘उनके लिए दरवाजे हमेशा खुले हैं’

 

This slideshow requires JavaScript.

पटना (सुहेंद्र प्रताप सिंह) – बिहार की सियासत में एक बार फिर आरसीपी सिंह और जेडीयू की चर्चाएँ तेज हो गई हैं। सवाल उठ रहा है कि क्या पूर्व केंद्रीय मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह यानी आरसीपी सिंह पार्टी में वापसी करेंगे। इस बीच, जेडीयू के सीनियर विधायक श्याम रजक ने आरसीपी सिंह को पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया है।

 

मकर संक्रांति के अवसर पर बुधवार को पूर्व मंत्री और जेडीयू विधायक रत्नेश सदा के दही-चूड़ा भोज में शामिल श्याम रजक ने मीडिया से कहा, “आरसीपी सिंह अगर जेडीयू में आते हैं तो उनका स्वागत है। उनके लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले हैं। आरसीपी सिंह कभी गए ही नहीं हैं, जेडीयू उनका घर है। वह जब चाहें आ सकते हैं।”

 

आरसीपी सिंह की जेडीयू में वापसी की अटकलें तब से शुरू हुई हैं, जब उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके ‘अभिभावक’ हैं और बिहार के विकास में उनके योगदान को ऐतिहासिक बताया। पटना के पटेल भवन में आयोजित ‘चूड़ा-दही’ भोज के दौरान आरसीपी सिंह ने मीडिया से कहा, “सीएम नीतीश जी के साथ मेरा 25 साल का करीबी रिश्ता है।”

 

बिहार की राजनीति में आरसीपी सिंह की वापसी को लेकर अब अटकलें और तेज हो गई हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि अगर आरसीपी सिंह वापसी करते हैं, तो यह जेडीयू के लिए सियासी मजबूती साबित होगी।

 

Leave a Reply