Thursday, January 15

बिहार में अब 10 दिन में होगा पासपोर्ट वेरिफिकेशन, RPO ने 2026 के लिए तय किया नया टारगेट

 

This slideshow requires JavaScript.

 

पटना (फरयाल रुми, टाइम्स न्यूज नेटवर्क) – बिहार में पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया अब और तेज़ होने जा रही है। रीजनल पासपोर्ट ऑफिस (RPO) ने 2026 के लिए लक्ष्य तय किया है कि पुलिस वेरिफिकेशन प्रक्रिया अधिकतम 10 दिन के भीतर पूरी हो। इससे पहले कई जिलों में यह काम सात दिन के अंदर भी पूरा किया जा चुका है।

 

RPO के अनुसार, दिसंबर 2025 में पूरे बिहार में पुलिस वेरिफिकेशन का औसत समय केवल 9 दिन रहा, जिसमें 95 प्रतिशत रिपोर्टें 15 दिन के भीतर आवेदकों को मिल गईं। इस उपलब्धि में एम-पासपोर्ट पुलिस एप (m-Passport Police App) और स्थानीय RPO अधिकारियों की सक्रिय भूमिका रही।

 

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने बताया कि पुलिस वेरिफिकेशन पासपोर्ट जारी करने की अनिवार्य प्रक्रिया है। अब एम-पासपोर्ट पुलिस एप की मदद से यह प्रक्रिया आसान और तेज हो गई है। इसके कारण आवेदकों को पहले की तुलना में कई महीनों की प्रतीक्षा नहीं करनी पड़ती।

 

दिसंबर में जिलेवार प्रदर्शन की बात करें तो किशनगंज, मुंगेर, नालंदा, पूर्णिया, औरंगाबाद और अरवल में वेरिफिकेशन औसतन 7 दिन में पूरा हुआ। वहीं बेतिया, भोजपुर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, कटिहार, मधेपुरा, समस्तीपुर और सारण में आठ दिन लगे। शेखपुरा, भागलपुर, बक्सर, लखीसराय, सहरसा और वैशाली में नौ दिन, जबकि अररिया, गोपालगंज, जमुई और सीतामढ़ी में औसतन 10 दिन लगे। मधुबनी, मुजफ्फरपुर, रोहतास और सुपौल में 11 दिन, नवादा में 12 दिन और सिवान में 13 दिन का समय लगा। पूरे राज्य का औसत नौ दिन रहा।

 

RPO अधिकारियों का कहना है कि 2026 में पुलिस वेरिफिकेशन को सभी जिलों में 10 दिन के अंदर पूरा करना प्राथमिकता होगी, ताकि पासपोर्ट आवेदकों को सुविधा और तेज़ सेवा मिल सके।

 

Leave a Reply