
पटना। मकर संक्रांति के अवसर पर पूर्व मंत्री और जनशक्ति जनता दल (JJD) के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने अपने आवास पर भव्य दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। इस अवसर पर बिहार राजनीति के कई दिग्गजों ने भाग लिया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय बनी तेजस्वी यादव की अनुपस्थिति।
भोज में पधारे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने छोटे बेटे तेज प्रताप को आशीर्वाद दिया और उनके उत्साह को बढ़ाया। भोज में तेज प्रताप खुद बेहद खुश नजर आए और मीडिया से बातचीत में कहा,
“तेजू भैया का भोज है, सुपरहिट तो होगा ही। बुजुर्गों का आशीर्वाद हमारे साथ है।”
हालांकि, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस अवसर पर उपस्थित नहीं हुए। जब पत्रकारों ने इसकी वजह पूछी, तो तेज प्रताप ने अपने चिर-परिचित मज़ाकिया अंदाज में कहा,
“छोटे भाई को न्योता तो भेजा है, लेकिन वो थोड़ा देर से सोकर उठते हैं।”
इस भोज को सफल बनाने के लिए तेज प्रताप ने एक दिन पहले ही अपनी मां राबड़ी देवी के आवास (10 सर्कुलर रोड) जाकर व्यक्तिगत रूप से आमंत्रण दिया। पिता लालू यादव ने न्योता स्वीकार कर कार्यक्रम में भाग लिया, लेकिन तेजस्वी यादव का इंतजार बेकार गया।
भोज में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत कई अन्य नेता भी शामिल हुए। तेज प्रताप ने कहा कि अब वे माता-पिता के आशीर्वाद के साथ पूरे बिहार में अपनी यात्रा पर निकलेंगे।