
मेरठ। शहर में स्पा सेंटरों के नाम पर हो रहे देह व्यापार का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मंगलवार की देर शाम मेरठ पुलिस ने चार अलग-अलग स्थानों पर चल रहे स्पा सेंटरों पर छापेमारी कर 20 युवतियों सहित एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस को स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां संचालित होते हुए मिलीं।
एसपी सिटी आयुष बिक्रम सिंह ने बताया कि लंबे समय से लोगों की शिकायतों और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई की गई। इन स्पा सेंटरों में मसाज और ब्यूटी सेवाओं के नाम पर अवैध देह व्यापार चल रहा था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पुलिस ने छापेमारी के दौरान मंगलपांडे नगर स्थित रोज वॉटर स्पा और एवन स्पा, गढ़ रोड नंदनी प्लाजा में मेरठ स्किन, तथा दिल्ली रोड शाप्रिक्स मॉल में युवा फैमिली सैलून पर कार्रवाई की। मौके पर पुलिस को आपत्तिजनक सामग्री, रजिस्टर और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले, जो इस अवैध रैकेट की पुष्टि करते हैं।
जांच में यह भी पता चला कि इन सेंटरों के पास कोई वैध लाइसेंस या दस्तावेज नहीं थे। ग्राहक सीधे सेंटर पर नहीं आते थे, बल्कि व्हाट्सएप, फेसबुक मैसेंजर और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए संपर्क कर सौदे तय किए जाते थे। पुलिस ने युवतियों के मोबाइल फोन जब्त किए हैं, जिनमें आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं।
चारों स्पा सेंटरों से कुल 20 युवतियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से चार महिलाएं संचालक बताई जा रही हैं। इनके अलावा नंदनी प्लाजा स्थित स्पा से एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। मौके से बरामद रजिस्टरों में ग्राहकों के नाम दर्ज मिले हैं, जिनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है।
सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी ने बताया कि:
एवन स्पा की संचालिका तबस्सुम और रोज वॉटर स्पा की संचालिका पूजा शर्मा के खिलाफ मेडिकल थाने में
मेरठ स्किन की संचालिका शाइस्ता निकत के खिलाफ नौचंदी थाने में
युवा फैमिली सैलून की संचालिका आयशा खान के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया।
चारों संचालिकाएं फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं, जबकि 16 युवतियों को पूछताछ के बाद उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।