
राजकोट: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भारतीय क्रिकेट के स्टार विराट कोहली ने इतिहास रच दिया। जैसे ही विराट ने अपनी पहली रन बनाई, उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 वनडे मैचों में 1750 रन बनाए थे। वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में विराट ने 93 रन की पारी खेलकर सचिन की बराबरी कर ली थी। उस मैच के बाद दोनों दिग्गज संयुक्त रूप से नंबर-1 पर थे, लेकिन राजकोट मैच के पहले रन के साथ विराट ने अकेले इस रिकॉर्ड की गद्दी अपने नाम कर ली।
अन्य रिकॉर्ड भी विराट के निशाने पर
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में कुल 53 शतक लगाए हैं और इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ चुके हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक के मामले में विराट और वीरेंद्र सहवाग बराबरी पर हैं (6-6 शतक)। यदि विराट राजकोट में शतक बना देते हैं, तो यह रिकॉर्ड भी उनके नाम हो जाएगा।
इसके अलावा, विराट के निशाने पर वनडे में नंबर-3 पोजीशन पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। वर्तमान में उनके नाम 12,529 रन दर्ज हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग 12,662 रन के साथ पहले नंबर पर हैं। यदि विराट इस मैच में 134 रन बना लेते हैं, तो वे पोंटिंग को भी पीछे छोड़ देंगे।
वर्तमान में विराट कोहली जबर्दस्त फॉर्म में हैं और लगातार वनडे में मास्टर ब्लास्टर साबित हो रहे हैं। उनके इस फॉर्म से यह तय है कि आने वाले रिकॉर्ड भी उनके नाम होने की संभावना है।