
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के सितारे विराट कोहली ने जुलाई 2021 के बाद पहली बार आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर-1 पोजीशन हासिल कर दुनिया को अपनी बल्लेबाजी का जादू फिर से दिखा दिया है। 37 वर्षीय विराट कोहली को यह उपलब्धि अपने साथी बल्लेबाज रोहित शर्मा से नंबर-1 पोजीशन छीनकर हासिल करनी पड़ी। ताजा रैंकिंग में रोहित शर्मा अब तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं।
न्यूजीलैंड के डेरेल मिचेल इस समय विराट कोहली से केवल 1 रेटिंग अंक पीछे हैं। विराट के 785 रेटिंग अंक हैं, जबकि मिचेल के 784 अंक हैं। इसी वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज का प्रत्येक मैच इन दोनों बल्लेबाजों की रैंकिंग पर प्रभाव डाल सकता है।
भारत के पांच बल्लेबाज टॉप-10 में
आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत की ताकत साफ दिख रही है। विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा (775 अंक) तीसरे, कप्तान शुभमन गिल (725 अंक) चौथे और उपकप्तान श्रेयस अय्यर (682 अंक) दसवें नंबर पर हैं। भारत की टीम में इस समय पांच बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल हैं।
विराट कोहली का जबरदस्त फॉर्म
विराट कोहली इस समय वनडे क्रिकेट में बेहतरीन फॉर्म में हैं। वडोदरा में उन्होंने 91 गेंद पर 93 रन की पारी खेली, जो लगातार उनका पाँचवां 50+ स्कोर था। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले मैचों में विराट ने क्रमशः 74, नॉटआउट 135, 102 और नॉटआउट 65 रन बनाए थे। इस फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि विराट कोहली को वनडे नंबर-1 की गद्दी से हटाना फिलहाल आसान नहीं होगा।