Wednesday, January 14

विदेश में रहने वाले भारतीयों के बच्चों को भारत सरकार देगी लाखों की स्कॉलरशिप, जानिए पात्रता, राशि और आवेदन प्रक्रिया

नई दिल्ली।
विदेश में रह रहे भारतीयों और प्रवासी भारतीय कामगारों के बच्चों के लिए भारत सरकार ने एक महत्वपूर्ण योजना चलाई है। इसके तहत स्कॉलरशिप प्रोग्राम फॉर डायस्पोरा चिल्ड्रेन (SPDC)’ के माध्यम से भारत में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को लाखों रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के छात्रों को भारत लौटकर पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है।

This slideshow requires JavaScript.

यह स्कॉलरशिप केवल अंडरग्रेजुएट (स्नातक) स्तर की पढ़ाई के लिए दी जाती है और इसका संचालन विदेशों में स्थित भारतीय दूतावासों एवं मिशनों के माध्यम से किया जाता है।

 

किन छात्रों को मिलेगा स्कॉलरशिप का लाभ?

इस योजना के अंतर्गत निम्न श्रेणियों के छात्र आवेदन कर सकते हैं—

  • अनिवासी भारतीय (NRI)
  • भारतीय मूल के व्यक्ति (PIO)
  • ओवरसीज सिटिजन ऑफ इंडिया (OCI) के बच्चे
  • ECR (इमिग्रेशन चेक रिक्वायर्ड) देशों में काम कर रहे भारतीय श्रमिकों के बच्चे

ECR श्रेणी में अफगानिस्तान, बहरीन, इंडोनेशिया, इराक, जॉर्डन, कुवैत, लेबनान, लीबिया, मलेशिया, ओमान, कतर, सऊदी अरब, सूडान, सीरिया, थाईलैंड, संयुक्त अरब अमीरात और यमन जैसे देश शामिल हैं।

 

कितनी स्कॉलरशिप और कितनी राशि मिलेगी?

  • हर साल कुल 150 स्कॉलरशिप प्रदान की जाती हैं
  • इनमें से
    • 100 स्कॉलरशिप NRI/PIO/OCI छात्रों के लिए
    • 50 स्कॉलरशिप ECR देशों में कार्यरत भारतीय श्रमिकों के बच्चों के लिए आरक्षित हैं

इनमें से भी कुछ स्कॉलरशिप विदेश में पढ़े छात्रों और कुछ भारत में पढ़े छात्रों के लिए तय हैं।
साथ ही, हर श्रेणी में 50 प्रतिशत स्कॉलरशिप छात्राओं के लिए आरक्षित हैं।

स्कॉलरशिप राशि

  • सालाना अधिकतम 4000 अमेरिकी डॉलर (लगभग ₹3.60 लाख)
  • यह राशि ट्यूशन फीस, हॉस्टल फीस और अन्य शैक्षणिक खर्चों में सहायता के लिए दी जाती है
  • भोजन शुल्क इस स्कॉलरशिप में शामिल नहीं है

 

शैक्षणिक योग्यता की शर्तें

  • छात्र का 11वीं और 12वीं पास होना अनिवार्य
  • अधिकतर मामलों में 11वीं-12वीं विदेश से पास होना जरूरी
  • 12वीं में कम से कम 60% अंक अनिवार्य
  • आवेदन से पहले भारत के किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज में एडमिशन होना जरूरी
  • मेडिकल और उससे जुड़े कोर्स छोड़कर अन्य सभी अंडरग्रेजुएट कोर्स के लिए स्कॉलरशिप मान्य

 

आय से जुड़ी शर्तें

  • NRI/PIO/OCI श्रेणी में परिवार की मासिक आय 5000 अमेरिकी डॉलर से अधिक नहीं
  • ECR देशों में काम कर रहे श्रमिकों के बच्चों के लिए आय सीमा 3000 अमेरिकी डॉलर प्रति माह
  • आय प्रमाण के तौर पर पेस्लिप या इनकम टैक्स रिटर्न जमा करना अनिवार्य

 

कैसे करें आवेदन?

  • 12वीं पास करने और भारत में कॉलेज में एडमिशन मिलने के बाद आवेदन किया जा सकता है
  • आवेदन सीधे भारत के किसी कॉलेज या विभाग में स्वीकार नहीं किए जाएंगे
  • छात्रों को आवेदन अपने देश में स्थित भारतीय दूतावास, हाई कमीशन या कॉन्सुलेट के माध्यम से जमा करना होगा

 

विदेशी भारतीय छात्रों के लिए बड़ा अवसर

शिक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्कॉलरशिप योजना विदेश में रह रहे भारतीय परिवारों के बच्चों के लिए भारत में गुणवत्तापूर्ण और किफायती शिक्षा का बड़ा अवसर है, जिससे वे भारतीय शिक्षा व्यवस्था से जुड़ सकते हैं।

 

Leave a Reply