Wednesday, January 14

फरीदाबाद में पति-पत्नी और 5 साल के बेटे की रहस्यमय मौत, हलवे के बाद सोए थे तीनों

 

This slideshow requires JavaScript.

 

फरीदाबाद (हरियाणा): मुजेसर थाना क्षेत्र के गांव सरूरपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां किराये के मकान में रह रहे एक परिवार के पति-पत्नी और उनके पांच साल के बेटे की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। सभी के शव घर में पड़े पाए गए।

 

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में कमरे से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस का अनुमान है कि किसी जहरीले पदार्थ के सेवन से तीनों की मौत हुई है, क्योंकि उनके मुंह और नाक से झाग निकल रहा था।

 

जानकारी के अनुसार, बिहार के बक्सर जिले के गांव नियाजीपुर निवासी राजेश अपने छोटे भाई रमेश, उसकी पत्नी ममता और बेटे छोटू के साथ सरूरपुर गली नंबर 9 में किराए के मकान में रहते थे। सोमवार की रात सभी ने खाना और हलवा खाकर बिस्तर पर सो गए।

 

सुबह करीब पांच बजे राजेश दवा लेने के लिए उठे और अपने भाई रमेश को जगाने की कोशिश की, लेकिन वह उठ नहीं पाए। इसके बाद वे भी दवा लेकर सो गए। दोपहर करीब 12 बजे जब हलचल नहीं हुई, तो मकान मालिक परशुराम को बुलाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे।

 

मकान मालिक ने बताया कि राजेश का परिवार केवल दो महीने पहले ही किराये पर आया था। रात में घर में हलवा बनाया गया था और सभी ने एकसाथ खाकर सोए थे। मृतक रमेश के नाक से खून और पत्नी-ममता तथा बेटे के मुंह व नाक से झाग निकल रहा था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।

 

मुजेसर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

 

Leave a Reply