Wednesday, January 14

दुल्हन बनीं नूपुर, लेकिन रिसेप्शन की महफिल लूट ली मम्मी गीता ने

 

This slideshow requires JavaScript.

एक्ट्रेस नूपुर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की शादी इन दिनों खूब चर्चा में है। उदयपुर में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाज से रॉयल अंदाज में शादी के बाद, मुंबई में उनके फिल्मी दोस्तों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी रखी गई। हर कोई सज- संवरकर पहुंचा, लेकिन इस पार्टी में सबसे ज्यादा ध्यान मम्मी गीता सेनन पर गया।

 

दुल्हन और बहनें भी छाईं

नूपुर ने रिसेप्शन में स्टेबिन का हाथ थामकर एंट्री ली और उनका ब्लैक एंड व्हाइट आउटफिट्स में अंदाज सबका ध्यान खींचा। कृति सेनन भी साड़ी में एंट्री लेकर अपने देसी लुक से फैंस को फिदा कर गईं।

मम्मी गीता ने लूट ली महफिल

लेकिन जब सबसे आखिर में गीता सेनन और पापा राहुल सेनन आए, तो सबकी नजरें गीता पर अटक गईं। 64 साल की गीता ने ब्लैक और गोल्डन सितारों वाली चमचमाती साड़ी पहनकर अपनी बेटियों को भी पीछे छोड़ दिया।

साड़ी और ब्लाउज का क्लासी लुक

गीता की साड़ी पर सिल्वर और गोल्डन सितारों से बेल वाला पैटर्न था, जिसे ब्लैक सेक्विन से सजाया गया। ओपन पल्लू के साथ उन्होंने इसे स्टाइल किया और पूरे लुक को बखूबी पेश किया। ब्लाउज को भी सितारों और लाइनिंग पैटर्न से क्लासी रखा गया।

जूलरी और मेकअप

जूलरी में दो लेयर वाला स्टनिंग हार, स्टोन कंगन और फ्लोरल स्टड इयररिंग्स शामिल थे। मेकअप में काली बिंदी, ब्राउन लिप्स और ब्लश्ड चीक्स था। बाल मिडिल पार्टीशन के साथ बन बनाकर सजा कर उन्होंने लुक पूरा किया।

दूल्हा राहुल का लुक

नूपुर और कृति की अदा के बीच, दुल्हन के पिता राहुल सेनन वेलवेट ब्लू बंदगला, मैचिंग पैंट्स और वाइट शर्ट में शानदार नजर आए।

रिसेप्शन में यह फैमिली लुक और गीता सेनन की चमक-दमक सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोर रही है।

 

Leave a Reply