
जयपुर/बांसवाड़ा। राजस्थान के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। कांग्रेस में वापसी का ऐलान करने के कुछ ही घंटों बाद उनके दो पेट्रोल पंप और क्रेशर प्लांट पर एसीबी की टीमों ने छापेमारी की, जिससे सियासी हलचल तेज हो गई है।
एसीबी की छापेमारी और विरोध
एसीबी की टीमों ने कलिंजरा स्थित भैरवजी कृपा फिलिंग स्टेशन और बागीदौरा स्थित फिलिंग स्टेशन (दोनों पेट्रोल पंप) पर कई घंटे सर्च ऑपरेशन किया। इसके बाद मोटी टिम्बी स्थित क्रेशर प्लांट पर भी जांच की गई। अंत में एसीबी की एक टीम नाहरपुरा गांव स्थित उनके घर पहुंची, जहां समर्थकों की भीड़ ने कार्रवाई का विरोध किया। विरोध को देखते हुए टीम को वापस लौटना पड़ा।
मालवीय का बयान
पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि यह कार्रवाई उन पर दबाव बनाने के लिए की जा रही है, लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पेट्रोल पंप मीटर टू मीटर चलते हैं और क्रेशर प्लांट भी नियमानुसार संचालित हो रहा है। उन्होंने कहा कि एसीबी की कार्रवाई उनके कांग्रेस में लौटने के फैसले को प्रभावित नहीं कर पाएगी।
कहाँ-कहाँ हुई कार्रवाई
कलिंजरा, भैरवजी कृपा फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप)
बागीदौरा, फिलिंग स्टेशन (पेट्रोल पंप)
मोटी टिम्बी, क्रेशर प्लांट
नाहरपुरा, महेंद्रजीत सिंह मालवीय का घर (सदस्य समर्थकों के विरोध के कारण सर्च रद्द)
राजनीतिक पृष्ठभूमि
महेंद्रजीत सिंह मालवीय पहले कांग्रेस में थे, लोकसभा सांसद और चार बार विधायक बने। नवंबर 2023 में बागीदौरा से विधायक चुने गए, लेकिन मार्च 2024 में भाजपा में शामिल हो गए और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया। भाजपा में रहते हुए लोकसभा चुनाव में हार का सामना किया। अब उन्होंने कांग्रेस में वापसी का ऐलान किया है और कहा कि भाजपा उनके लिए उपयुक्त नहीं है।
एसीबी की प्रतिक्रिया
एडिशनल एसपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि गोपनीय शिकायत मिलने के आधार पर जांच की गई। फिलहाल एसीबी ने सर्च के दौरान कुछ भी सार्वजनिक नहीं किया है।