
एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन का वेडिंग रिसेप्शन मुंबई में हाल ही में आयोजित किया गया। इस मौके पर कई सितारे पहुंचे, लेकिन महफिल तो सेनन सिस्टर्स ने ही लूटी। साड़ी में कृति जिस तरह अपनी छोटी बहन का ध्यान रखती नजर आईं और नूपुर ने गाउन में अप्सरा जैसी झलक दिखाई, वह सोशल मीडिया पर खूब तारीफ बटोर रहा है।
नूपुर का ब्राइडल लुक
नूपुर ने रिसेप्शन के लिए सुर्ख लाल रंग का फ्लेयर्ड गाउन चुना, जिसे मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था। गाउन का साटन फैब्रिक लुक उसे सुंदर और लग्जरी बनाता नजर आया। ऑफ-शोल्डर डिजाइन और बारीक एम्ब्रॉयडरी व सीक्वेंस वर्क ने उनके लुक में और निखार दिया। साथ ही सिर पर ओढ़ा दुपट्टा उनके संस्कारी अंदाज को भी दिखा रहा था।
कृति सेनन का साड़ी लुक
35 साल की कृति ने ऑलिव ग्रीन वेलवेट साड़ी पहनकर बहन का गाउन सही करने में मदद की। फ्लोई साड़ी को शिमरी टच और एम्ब्रॉयडरी बॉर्डर से सजाया गया था, जिससे उनका लुक एलिगेंट और मॉडर्न नजर आया। साड़ी के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला मैचिंग ब्लाउज, हल्के हॉल्टर स्ट्रैप्स और गोटा पट्टी वाली डीटेलिंग ने उनका लुक कम्प्लीट किया।
दोनों का संग और दूल्हा का अंदाज
नूपुर और कृति के साथ दूल्हा स्टेबिन बेन भी अपनी नवेली वाइफ का गाउन संभालते नजर आए। कदम-कदम पर उनका प्यार और देखभाल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
जूलरी और मेकअप
कृति ने अपने लुक को सिंपल रखा—जालीदार डिज़ाइन वाले इयररिंग्स और स्टेटमेंट रिंग्स। गले में कोई नेकपीस नहीं पहनकर उन्होंने हॉल्टर नेकलाइन को आकर्षक बनाए रखा।
सेंस ऑफ स्टाइल और फैमिली लव का संगम इस रिसेप्शन में साफ देखा गया। नूपुर और कृति की जोड़ी ने महफिल को सजाया और इंटरनेट पर खूब वाह-वाही बटोरी।