
मुंबई: मंगलवार की रात फिल्मी जगत में चार चाँद लगाने वाली थी, जब कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन की रिसेप्शन पार्टी में सितारों की भीड़ जुटी थी। वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपने फ्रेंड की रिसेप्शन में शामिल होने गौरी खान के रेस्टोरेंट ‘टोरी’ पहुंचे। हाथों में हाथ डालकर एंट्री करते हुए दोनों ने मीडिया और फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि रणबीर कपूर सबसे पहले अपनी कार से उतरते हैं और फिर आलिया को कार से उतारकर साथ अंदर ले जाते हैं। रणबीर का यह जेंटलमैन अंदाज दर्शकों का दिल जीत गया।
रेस्टोरेंट के अंदर दोनों ने ढोल की थाप पर ठुमके लगाते हुए डांस किया। भीड़ में आलिया की सादगी और रणबीर की एनर्जी दोनों ही फैंस के लिए खास रही।
रणबीर और आलिया हाल ही में न्यूयॉर्क से नए साल की छुट्टियां मनाकर मुंबई लौटे हैं। शादी के बाद ये दोनों पहली बार सार्वजनिक रूप से इस तरह नजर आए। आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल, 2022 को शादी की थी और उसी साल नवंबर में अपनी बेटी राहा का स्वागत किया।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ को लेकर चर्चा में हैं, वहीं दोनों सितारे ‘ब्रह्मास्त्र 2’ में साथ नजर आएंगे।