Wednesday, January 14

विराट कोहली रचने को तैयार नया इतिहास, एक पारी में पीछे छूटेंगे सचिन, द्रविड़, रोहित और रहाणे

भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली एक बार फिर इतिहास रचने की दहलीज पर खड़े हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को राजकोट में खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले में अगर कोहली का बल्ला चला और उन्होंने 50 या उससे अधिक रन बनाए, तो वे वनडे क्रिकेट में लगातार छह बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। इस उपलब्धि के साथ ही कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे।

This slideshow requires JavaScript.

शानदार फॉर्म में ‘किंग कोहली’
विराट कोहली की मौजूदा फॉर्म किसी से छिपी नहीं है। इस शानदार सिलसिले की शुरुआत उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे से की थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ वडोदरा में हुए पहले वनडे में उन्होंने 93 रनों की बेहतरीन पारी खेली। 91 गेंदों पर खेली गई इस पारी में कोहली ने आठ चौके और एक छक्का लगाया, वहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से अधिक रहा।

दिग्गजों की बराबरी से आगे निकलने का मौका
वनडे क्रिकेट में लगातार पांच बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली पहले ही सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे की बराबरी कर चुके हैं। अब राजकोट में एक और अर्धशतक उन्हें इस सूची में सबसे ऊपर पहुंचा देगा और भारतीय क्रिकेट इतिहास में उनका नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दमदार रिकॉर्ड
वैश्विक स्तर पर देखें तो लगातार सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के जावेद मियांदाद के नाम है, जिन्होंने नौ बार यह कारनामा किया। उनके बाद इमाम-उल-हक सात बार 50+ स्कोर बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। छह लगातार 50+ स्कोर बनाने वालों में केन विलियमसन, शाई होप, बाबर आजम, पॉल स्टर्लिंग, रॉस टेलर और क्रिस गेल जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

आंकड़े खुद बयां कर रहे हैं कहानी
पिछले पांच वनडे मैचों में विराट कोहली ने 469 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 156.33 का रहा है। इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं। अगर विजय हजारे ट्रॉफी में दिल्ली के लिए खेली गई उनकी पारियों (131 और 77 रन) को भी जोड़ दिया जाए, तो लिस्ट ए क्रिकेट में कोहली लगातार सात बार 50 से अधिक का स्कोर बना चुके हैं। इन सात पारियों में उन्होंने 677 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं।

राजकोट में सभी की निगाहें विराट कोहली पर टिकी होंगी। क्रिकेट प्रेमियों को उम्मीद है कि ‘किंग कोहली’ एक बार फिर अपने बल्ले से इतिहास रचेंगे और भारतीय क्रिकेट को नया गौरव दिलाएंगे।

 

Leave a Reply