Wednesday, January 14

एशियन गेम्स 2026: क्रिकेट टूर्नामेंट का शेड्यूल घोषित, 17 सितंबर से शुरू होंगे मुकाबले

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जापान में होने वाले 20वें एशियन गेम्स के लिए क्रिकेट टूर्नामेंट का आधिकारिक शेड्यूल घोषित कर दिया गया है। ओलंपिक डॉट कॉम के अनुसार, एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट मुकाबलों की शुरुआत 17 सितंबर से होगी और फाइनल मैच 3 अक्टूबर को खेले जाएंगे।

This slideshow requires JavaScript.

क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। सभी मुकाबले जापान के एची प्रीफेक्चर स्थित कोरोगी एथलेटिक पार्क में खेले जाएंगे। गौरतलब है कि पिछली बार 2023 में चीन के हांगझाउ में हुए एशियन गेम्स में भारत ने क्रिकेट में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए महिला और पुरुष दोनों वर्गों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।

महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 17 सितंबर से

महिला क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत 17 सितंबर से होगी। इसमें कुल 8 टीमें भाग लेंगी। पदक मुकाबले 22 सितंबर से खेले जाएंगे। डिफेंडिंग चैंपियन होने के नाते भारतीय महिला टीम को सीधे क्वार्टर फाइनल से खेलने का मौका मिलेगा, जिससे उनके लिए यह टूर्नामेंट नॉकआउट स्वरूप का होगा।

पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट 24 सितंबर से

पुरुष क्रिकेट टूर्नामेंट 24 सितंबर से शुरू होगा, जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। पुरुष वर्ग के पदक मुकाबले 3 अक्टूबर से खेले जाएंगे। इस वर्ग के सभी मैच डे-नाइट डबल हेडर के रूप में आयोजित किए जाएंगे।

पिछले एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष टीम ने युवा खिलाड़ियों के दम पर शानदार प्रदर्शन किया था। उस टीम में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और जितेश शर्मा जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शामिल थे। वहीं, भारतीय महिला टीम ने भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता था।

भारत रहेगा गोल्ड का प्रबल दावेदार

एशियन गेम्स 2026 में भी भारतीय महिला और पुरुष क्रिकेट टीमें अपने-अपने खिताब की रक्षा के इरादे से उतरेंगी। मौजूदा फॉर्म और गहराई को देखते हुए भारत एक बार फिर स्वर्ण पदक का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। क्रिकेट प्रेमियों की नजरें अब सितंबर में होने वाले इन मुकाबलों पर टिकी रहेंगी, जहां एशिया की शीर्ष टीमें श्रेष्ठता की जंग लड़ती नजर आएंगी।

 

Leave a Reply