
नवी मुंबई। मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने महिला प्रीमियर लीग (WPL) में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है। गुजरात जायंट्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उनकी तूफानी बल्लेबाजी ने न सिर्फ मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से शानदार जीत दिलाई, बल्कि उन्हें WPL इतिहास में एक खास मुकाम तक भी पहुंचा दिया।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस हाई-स्कोरिंग मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 193 रन का बड़ा लक्ष्य कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद और जिम्मेदार पारी की बदौलत सफलतापूर्वक हासिल कर लिया। यह WPL इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज रहा।
हरमनप्रीत ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर ने 43 गेंदों पर नाबाद 71 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। उन्होंने सिर्फ 33 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस अर्धशतक के साथ ही हरमनप्रीत WPL करियर में 10 अर्धशतक लगाने वाली और लीग में 1,000 रन पूरे करने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन गईं। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने WPL की रिकॉर्ड लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों के बीच नंबर-1 स्थान हासिल कर लिया।
महत्वपूर्ण साझेदारियों ने बदला मैच का रुख
हरमनप्रीत को अमनजोत कौर और निकोला कैरी का बेहतरीन साथ मिला। अमनजोत कौर ने 26 गेंदों पर 40 रन की तेज पारी खेलते हुए हरमनप्रीत के साथ 72 रन की अहम साझेदारी की। इसके बाद निकोला कैरी ने 22 गेंदों पर नाबाद 37 रन बनाए और हरमनप्रीत के साथ 43 गेंदों में 84 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
हरमनप्रीत कौर को इस पारी के दौरान दो बार जीवनदान भी मिला, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और अंत तक डटी रहीं। मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला चार गेंद शेष रहते जीत लिया।
गुजरात जायंट्स की पारी
इससे पहले गुजरात जायंट्स की ओर से जॉर्जिया वेयरहम ने 33 गेंदों पर नाबाद 43 रन बनाए, जबकि भारती फुलमली ने महज 15 गेंदों पर 36 रन की विस्फोटक पारी खेली। फुलमली की तेज बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात ने अंतिम तीन ओवरों में 49 रन जोड़े और मजबूत स्कोर खड़ा किया।
प्लेऑफ की ओर मजबूत कदम
इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 में अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है और प्लेऑफ की ओर एक अहम कदम बढ़ा दिया है। वहीं, हरमनप्रीत कौर की यह ऐतिहासिक पारी WPL इतिहास में लंबे समय तक याद की जाएगी।