Wednesday, January 14

IND vs NZ: रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, दो छक्कों से रचेंगे नया इतिहास

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है। 14 जनवरी को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले जाने वाले वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित यदि केवल दो छक्के जड़ देते हैं, तो वह पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे।

This slideshow requires JavaScript.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 26 रन बनाकर आउट हो गए, हालांकि इस दौरान उन्होंने दो शानदार छक्के जरूर लगाए। अब दूसरे वनडे में उनकी नजर एक ऐतिहासिक उपलब्धि पर टिकी होगी।

दरअसल, शाहिद अफरीदी के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। अफरीदी ने 1996 से 2015 के बीच कीवी टीम के खिलाफ 38 मैचों की 35 पारियों में कुल 50 छक्के जड़े थे। वहीं, रोहित शर्मा अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 32 वनडे मैचों में 30 पारियां खेलते हुए 49 छक्के लगा चुके हैं। ऐसे में राजकोट में दो छक्के लगाते ही रोहित इस सूची में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे।

इंटरनेशनल क्रिकेट में भी ‘सिक्सर किंग’ बनने का मौका

इतना ही नहीं, अगर रोहित शर्मा इस मुकाबले में पांच छक्के जड़ देते हैं, तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ 87 छक्के लगाए हैं। रोहित 83 छक्कों के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।

पहले ही तोड़ चुके हैं अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि रोहित शर्मा हाल ही में शाहिद अफरीदी का एक और बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज के दौरान रोहित ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। अफरीदी ने 398 मैचों में 351 छक्के लगाए थे, जबकि रोहित अब तक 280 वनडे मैचों में 357 छक्के जड़ चुके हैं। मौजूदा सक्रिय खिलाड़ियों में रोहित के बाद इंग्लैंड के जोस बटलर का स्थान आता है, जिनके नाम 182 छक्के दर्ज हैं।

रोहित शर्मा इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं। ऐसे में राजकोट का मैदान एक बार फिर ‘हिटमैन’ के नाम नया अध्याय लिखने को तैयार नजर आ रहा है।

 

Leave a Reply